जम्मू-कश्मीर से आ रही हवा, मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 3 दिन बाद से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत सहित ग्वालियर-चंबल संभाग में शुक्रवार रात को हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण रात से ही मौसम बदल गया। तेज हवा की वजह से ठंड का अहसास हुआ, लेकिन न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। दिन में उत्तर पूर्वी हवा चली। उत्तरी हवा के साथ कश्मीर से ठंड आ गई। इस वजह से सुबह से ही लोगों को ठंड का अहसास हुआ। इस सीजन में पहली बार दिन में ठंड का अहसास हुआ। दिन व रात के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।

इन कारणों से बदलेगा मौसम

● पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर में बर्फबारी हो चुकी है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड होते हुए आगे की ओर बढ़ गया है। इसके कमजोर पड़ने पर हवा का रुख बदलकर उत्तर दिशा से होगा।

● उत्तर भारत में बारिश हो चुकी है, जिसकी वजह से हवा में नमी आ गई है। नमी व कश्मीर की हवा की वजह से तेज गति से ठंड बढ़ेगी।

● 14 नवंबर से धीरे-धीरे तापमान नीचे आएगा। अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ भी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से उत्तरी हवा स्थिर होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uqevwT0
Previous Post Next Post