<p style="text-align: justify;"><strong>PM JANMAN:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/uyB38EA" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने आज झारखंड के रांची के खूंटी जिले में बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरुआत की. ये 24,000 करोड़ रुपये की स्कीम है जिसे खासतौर पर आदिवासियों के कल्याण के लिए बनाया गया है. आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की जिस योजना को आज शुरू किया गया है इसके तहत झारखंड की ट्राइबल कास्ट के लिए और कई आदिवासी जनजातियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जाएगा. </p> <h3><strong>डिजिटल रूप से की 24 हजार करोड़ रुपये की स्कीमों की शुरुआत</strong></h3> <p>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के खूंटी से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत बटन दबाकर डिजिटल रूप से की. जनजातीय गौरव दिवस हर साल 15 नवंबर को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता और आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को प्रोत्साहन देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए मनाया जाता है.</p> <h3><strong>क्या-क्या होगा इन स्कीम के तहत</strong></h3> <p>प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के गौरव के प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती और तीसरे 'जनजातीय गौरव दिवस' के मौके पर झारखंड के खूंटी जिले के बिरसा कॉलेज मैदान से 'प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह' (पीएम पीवीटीजी) मिशन की शुरुआत की जिसके दायरे में लगभग 28 लाख पीवीटीजी आएंगे. सरकार के आधिकरिक बयान के मुताबिक, मिशन के तहत पीवीटीजी क्षेत्रों में सड़क और टेलीकॉम कनेक्टिविटी, पावर, सुरक्षित घर, साफ पीने का पानी और सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और टिकाऊ रहन-सहन के मौके जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">रांची में भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। <a href="https://t.co/ca94AgOwQK">pic.twitter.com/ca94AgOwQK</a></p> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1724680349517549590?ref_src=twsrc%5Etfw">November 15, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <h3><strong>कई स्टालों का पीएम मोदी ने किया निरीक्षण</strong></h3> <p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज झारखंड के रांची में स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया और जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर विभिन्न स्थानीय उत्पादों, कला, शिल्प और हैंडीक्राफ्ट के सामानों को देखा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/QyeAcvO Kisan Samman Nidhi: करोड़ों किसानों को दिवाली का तोहफा, मिला पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा</strong></a></p>
from इंतजार खत्म! आज इस समय जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा https://ift.tt/Dw79BRy
from इंतजार खत्म! आज इस समय जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा https://ift.tt/Dw79BRy