Rozgar Mela: 51,000 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कब PM मोदी बांटेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

<p style="text-align: justify;"><strong>Rozgar Mela:</strong> मंगलवार 26 सितंबर को प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/PA9k2LH" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करीब 51,000 नवनियुक्त रिक्रूटर्स को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में ये कार्यक्रम आयोजित होगा और प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये नियुक्ति पत्र देंगे.</p> <h3><strong>कितने बजे होगा कार्यक्रम</strong></h3> <p>सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों में नवनियुक्त रिक्रूटर्स को उनके नियुक्ति पत्र बांटेंगे. वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन अपॉइंटमेंट लेटर का बंटवारा किया जाएगा.</p> <h3><strong>पिछले कुछ समय से आयोजित हो रहे हैं रोजगार मेला</strong></h3> <p>इससे पिछली बार 28 अगस्त 2023 को रोजगार मेला आयोजित किया गया था और इसमें भी 51,000 युवाओं को देश में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए थे. इस दिन मुख्य रूप से गृह मंत्रालय में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को ज्वॉइंनिंग लेटर दिया गया था. इसके तहत CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई थी.</p> <h3><strong>करीब 6 लाख लोगों को दिए जा चुके नियुक्ति पत्र</strong></h3> <p>28 अगस्त तक देश में आठ रोजगार मेला आयोजित किए जा चुके थे और तब तक कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसके बाद 28 अगस्त को आयजित रोजगार मेला में 51,000 लोगों को ज्वॉइनिंग लेटर दिए गए जिसका अर्थ है कि कुल 6 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए थे.</p> <p><strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हो सकता है</strong></p> <p>देश में कुछ समय से जारी रोजगार मेला के तहत अधिकांश बार युवाओं या नवनियुक्त कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से ज्वॉइनिंग लेटर या अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए गए हैं. इन अवसरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होता है और वो देश में रोजगार की स्थिति के विषय में भी चर्चा करते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/D5ZoExh Trading: जल्द आधी रात तक F&amp;O में कर सकेंगे ट्रेडिंग! एनएसई ने घंटे बढ़ाने की बनाई योजना&nbsp;</strong></a></p>

from business https://ift.tt/MxWfyuB
Previous Post Next Post