Gold Silver Rate: सोना आज भी हुआ सस्ता, चांदी के दाम घटे, जानें देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के नए रेट्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate on 13 September 2023:</strong> अगर आप सोने और चांदी में निवेश (Gold Silver Price) करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार में पिछले दो दिन से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में कमी देखी जा रही है. बुधवार यानी 13 सितंबर 2023 को सोना MCX पर गिरावट के साथ 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके बाद सोने इसमें मामूली बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 11.30 मिनट पर 75 रुपये यानी 0.13 फीसदी की बढ़त की कमी के साथ 58,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल गोल्ड 58,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है चांदी का हाल?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सोने के अलावा आज चांदी कीमत में भी कमी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी आज गिरावट के साथ 71,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसकी दाम में और कमी देखने को मिली है और यह सुबह 11.30 बजे तक यह 565 रुपये यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 71,369 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. कल चांदी 71,750 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>देश के प्रमुख शहरों में क्या है गोल्ड और सिल्वर के दाम-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>चेन्नई-</strong> 24 कैरेट सोना 59,780 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>मुंबई-</strong> 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>दिल्ली-</strong> 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>कोलकाता-</strong> 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>लखनऊ-</strong> 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>जयपुर-</strong> 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> <li><strong>पटना-</strong> 24 कैरेट सोना 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी का हाल-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">घरेलू मार्केट की तरह ही इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड-सिल्वर की कीमत (Gold Silver International Price) में आज कमी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में 0.1 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह फिलहाल 1,910.87 डॉलर प्रति औंस पर है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कल सोना 25 अगस्त के बाद से सबसे निचले स्तर 1,906.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी के दाम में आज 0.8 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 22.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?si=sbWDZRdfVoThFAbV&amp;v=piUtpHEdjuI&amp;feature=youtu.be[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/DZK6l23 Scheme: PNB, ICICI बैंक समेत कई बैंक दे रहे ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की सुविधा, यहां देख लें पूरा प्रोसेस</strong></a></p>

from business https://ift.tt/ZkcB1Em
أحدث أقدم