
मनीष यादव@इंदौर। साइबर सेल के पास एक ही दिन में एक जैसी ठगी की तीन शिकायतें आई हैं। आरोपियों ने पहले इंस्टा अकाउंट हैक किया इसके बाद ईमेल भेज कर मदद के बहाने जीमेल अकाउंट हैक कर लिया। इससे पहले जीमेल अकाउंट से आगे जाकर कोई बड़ा नुकसान पहुंचा पाते। साइबर सेल सक्रिय हो गया और सारे अकाउंट वापस रिस्टोर कर ठगी को असफल कर दिया गया। यह पहली बार हुआ है कि इस तरह से एक के बाद एक अकाउंट हैक किए गए हों। मिली जानकारी के अनुसर एक ही दिन में तीन लोगों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की शिकायत साइबर सेल को की थी। आरोपियों ने इसके बाद इंस्टा से जुड़ा हुए अधिकारी बनकर मेल किया और जानकारी लेकर ई-मेल भी हैक कर लिया। एक व्यापारी ने ईमेल से लाग इन करने की कोशिश की और जब गलत पासवर्ड का मैसेज आया तो समझ गए कि ठग का शिकार हो गए है। तुरंत साइबर सेल से सपंर्क किया। साइबर सेल ने दूसरों को सावधान किया और अकाउटं रिस्टोर किए। अगर ठगों को कुछ समय मिलता तो वह अकाउंट्स से बैंक खातों तक पहुंच जाते। ठगों ने जिन लोगों के साथ ठगी की है वह तीनों ही शहर के व्यापारी है। इस तरह से ठगी ठ्ठ ठगों ने पहले सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए यह पता किया कि तीनों करते क्या है।
इस तरह से ठगी
- कमजोर पार्सवर्ड फायदा उठाया और उनका इंस्टा अकाउंट हैक कर लिया।
- इंस्टा अकाउंट हैक होने के बाद खुद को उसका अधिकारी बताकर अकाउंट रिस्टोर करने का बोलकर ई-मेल किया।
- ई-मेल के बाद अकाउंट रिस्टोर करने का बोलकर सारी जानकारी ली और हैक कर उसका पासवर्ड बदल लिया।
कमजोर पासवर्ड के कारण हुए हैक
कमजोर पासवर्ड के कारण अकाउंट हैक होता है। सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राइवेसी रखें और हर जानकारी शेयर न करें।
- जितेंद्रसिंह, एसपी राज्य साइबर सेल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GCikvfH