खूब लगेंगे चौके-छक्के, बल्लेबाजों की मददगार होगी इंदौर की पिच

इंदौर में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें कड़ी सुरक्षा में शहर में आ चुकी हैं। होलकर स्टेडियम को करीब सात माह बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिला है। सेंटर पिच पर चौके और छक्कों की बारिश हो सकती है क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि दर्शकों को विराट, रोहित व हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होलकर स्टेडियम में एक दिवसीय (डे-नाइट) हाई वोल्टेज मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। मैच सेंटर पिच पर होगा, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार है। ऐसे में बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है।

पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने बताया, पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। यहां क्रिकेट प्रेमियों को चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि गेंदबाजों को भी पिच से खासी मदद मिलेगी। इस मैच को लेकर शाहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।

लगभग सात माह बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिला है। पिछली बार पिच खराब होने को लेकर हुई किरकिरी से सबक लेकर इस बार मैदान पर विशेष ध्यान दिया गया है।

भारतीय टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को दो मैचों के लिए आराम दिया है। ऐसे में इन स्टार बल्लेबाजों की कमी क्रिकेट प्रेमियों को खलेगी।

सभी मुख्य स्कोरर मप्र के
मैच में इंदौर के बीसीसीआइ स्कोरर जयंत वानखेड़े ऑनलाइन स्कोरर, सुमित भाटी (इंदौर) मैनुअल स्कोरर, मयंक थनवार (इंदौर) स्कोरर, डीएल मैनेजर दत्तात्रय वराट (इंदौर) प्रेस बॉक्स और धीरेन्द्रसिंह चौहान (रीवा) बड़े स्कोर बोर्ड पर स्कोरिंग करने की भूमिका में होंगे।

दोनों टीमों के प्लेयर्स ने किया आराम
मुकाबले के लिए शनिवार देर शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंदौर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर एमपीसीए के अधिकारियों ने दोनों टीमों की अगवानी की। यहां से दोनों टीमें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचीं और आराम किया। भारतीय टीम के मैनेजर विक्रम राठौर और अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ot0HMfq
أحدث أقدم