करोड़ों खर्च कर बनाए दो पुल बेकार, नर्मदा के पानी में डूबे

इंदौर । तहसील के समीप ग्राम पंचायत धरमराय में ग्राम कुआं से नर्मदा नदी के बैक वाटर पर कीकरवास मार्ग के मध्य दो-दो पुल बना कर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन जोरदार बारिश में पुलियाओं से आना-जाना बंद हो गया। कई गांवों का निसरपुर एवं डही विकास खंड से संपर्क टूट गया है।

पहले प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर पुलिया बनाई गई किंतु सरदार सरोवर डैम के बैकवॉटर के कारण यह पुलिया वर्ष में 8 माह डूबी रहने के कारण मार्ग बंद पड़ा रहता था। आम जनता को हो रही बहुत परेशानियों के चलते इसी पुलिया के समीप ज्यादा हाइट पर पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के लोक निर्माण विभाग ने गत वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर पुल का निर्माण कराया। पुल के दोनों और पहुंच मार्ग ढलान में बना देने के कारण इस वर्ष बैकवॉटर में दोनों पहुंच मार्ग डूब गए हैं। पहुंच मार्ग की सीसी रोड जगह-जगह फट गई है एवं दोनों साइड में की गई पिचिंग भी धराशायी होती दिख रही है। परिणाम स्वरूप शासन के दोनों विभाग के करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी मार्ग बंद पड़ा है और आम जनता की परेशानी जस की तस बनी हुई है। अधिकारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते शासन के करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं और जनता परेशान हो रही है। कई गांवों का निसरपुर एवं डही विकास खंड से संपर्क टूट गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के नागरिकों ने शासन-प्रशासन से पुल निर्माण करने वाले विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कर पुल निर्माण में लगी राशि वसूलने व नई पुलिया के दोनों पहुंच मार्ग को ऊंचाई में बनाने की मांग की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6QvNbO5
أحدث أقدم