बादलों पर ब्रेक नहीं, आज भी रेड अलर्ट, आधी रात को सरकार और सिपाही करते रहे समीक्षा

इंदौर। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इंदौर संभाग में भी भारी बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं। प्रशासनिक अमला मैदान में जुटा हुआ है और राहत कार्य किए जा रहे हैं।

इंदौर में पिछले 24 घंटे में हुई तेज बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। इस दौरान महू , देपालपुर सहित शहर की निचली बस्तियों में से प्रशासन ने 500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और 200 से अधिक लोगों की जान भी बचाई गई। यह जानकारी देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दी। इस दौरान इंदौर संभाग के सभी कलेक्टर, एसपी और संभागायुक्त मालसिंह भयडिया मौजूद रहे। कलेक्टर ने सीएम चौहान को इंदौर में चल रहे राहत कार्य की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसडीईआरएफ के साथ ही होमगार्ड की टीम तैनात है। साथ ही शहर में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी भी राहत कार्य में जुटे हुए है। उन्होंने बताया राहत शिविरों में लोगों को भोजन के पैकेट्स उपलबध कराए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बैतूल, खंडवा, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, हरदा, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यह देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात डेढ़ बजे बजे वर्चुअल आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के हालात की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर इंदौर से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अतिवृष्टि के हालात से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अत्यधिक वर्षा के कारण खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, आलीराजपुर और इंदौर जैसे जो प्रभावित जिले हैं। सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना और एयरफोर्स की भी मदद ली जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग सुरक्षित रहें। इधर, कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और निगम निगम का अमला मैदान में मौजूद है। मौसम विभाग ने आज भी अधिक बारिश की चेतावनी दी है। हम पूरी तरह सतर्क है।

02.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/P2JcVwG
Previous Post Next Post