इंदौर जाने वाले ध्यान दें, 13 सितंबर को कार बस के लिए बंद रहेंगे रास्ते

बुधवार यानि 13 सितंबर को इंदौर जानेवाले लोगों के लिए अलर्ट है। इस दिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर आ रहे हैं जिनके कारण शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। कदम कदम पर पुलिस तैनात रहेगी। इतना ही नहीं, शहर के कई प्रमुख रास्तों पर आवाजाही भी बाधित रहेगी। यहां तक कि राजबाड़ा चौक पर भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर की दोपहर 2.20 बजे राजबाड़ा चौक पहुंचेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए राजबाड़ा चौक पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री योगी कल दोपहर अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 20 मिनट तक वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी बुधवार दोपहर 12 बजे लखनऊ से देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जाएंगे। वहां से 1.35 बजे लौटेंगे। दोपहर 2.20 बजे राजबाड़ा चौक के बगीचे पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक, यात्रा के कुछ देर पहले से राजबाड़ा चौक पर वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे।

वहां 10 मिनट रुकने के बाद सीएम योगी नाथ मंदिर जाएंगे।। वहां से 3.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिमा चौराहे पर शामिल होंगे। 4 से 5 बजे तक अहिल्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रवाना होंगे और 5.25 बजे एयरपोर्ट से यूपी रवाना हो जाएंगे। जेड प्लस सुरक्षा मिली होने से उनकी यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साऊथ तुकोगंज स्थित माधवनाथ महाराज की समाधि स्थान नाथ मंदिर भी आएंगे। वे बुधवार दोपहर 2.30 बजे मंदिर परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। संजय नामजोशी ने बताया कि मंदिर परिसर में 40 फीट का ध्वज स्तंभ बनाया है। इसमें नाथ संप्रदाय के चिन्ह अंकित हैं। हर मंदिर में ऐसा ध्वज लगाया जाता है। योगी इसके अनावरण के साथ ही माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और उद्बोधन देंगे।

इधर मनीष ओक ने बताया कि योगी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही गोरखपुर स्थित गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। ध्वज का अनावरण संन्यासी द्वारा कराया जाता है। संन्यासी होने के साथ ही योगी नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं, इसलिए हमने उन्हें आमंत्रित किया है। इस दिन मंदिर में धार्मिक आयोजन भी होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EYCgW5z
أحدث أقدم