मिनी बस पानी में डूबी, 10 फंसे

इंदौर। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है। आज सुबह बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक मिनी बस पानी में डूब गई। बस में करीब 10 से 15 यात्री सवार थे। एसडीआरईएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। अगर देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं एमआर-10 पर भी एक कार पानी में डूब गई थी, जिसमें फंसे लोगों को भी बाहर निकाला गया।


आज सुबह एक मिनी बस बाणगंगा थाना क्षेत्र से जा रहा थी, इसी दौरान सर्विस रोड पर गाडी गहरे पानी में फंस गई। वाहन में करीब 10 लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने एसडीईआरएफ और पुलिस को सूचना दी। एसडीईआरएफ का दल मौके पर पहुंच गया था। कमांडेंट विनोद बौरासी ने बताया कि टीम वहां पर पहुंची तो बस लगभग पूरी तरह से डूब चुकी थी। इस पर टीम ने सबसे पहले गाड़ी मेें फंसे लोगों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला। गाड़ी में महिलाएं भी थीं। सभी को सुरक्षित निकाल लिया। इस बीच एमआर-10 पर भी कुछ लोगों को बचाया गया। वह लोग कार से एमआर-10 से जा रहे थे, तभी अचानक पानी बढ़ गया और पूरा परिवार ही पानी में फंस गया। टीम पहुंची और उनकी कार को बाहर निकाला। इसके साथ ही एक कार को बाहर निकालकर चालू किया गया और उन्हें वहां से रवाना किया गया। वहीं पीलियाखाल में जनता कॉलोनी में भी घरों में पानी भर गया है। इसी के चलते वहां भी टीम पहुंची और पानी मेंं फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। युवक नाले में बहा हातोद थाना क्षेत्र के खुर्दाखेड़ी के बीच ईंट भट्टे के नाले के पास में एक युवक के नाले में बहने की सूचना है। एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक युवक के पानी में बहने की सूचना है। लोगों ने उसे पानी में बहते हुए नहीं देखा है। वह नाले की ओर गया था। इसके बाद दिखाई नहीं दिया है। इसी के चलते अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह पानी में डूबा है या नहीं। पुलिस तलाश कर रही है।

मिनी बस पानी में डूबी, 10 फंसे

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zW9M6vU
Previous Post Next Post