तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली

इंदौर। नेमावर रोड पर दो दिन पहले एक व्यापारी के साथ 3 लाख रुपए की लूट का मामला फर्जी निकल गया। खुद कारोबारी ने अपने बेटों से नकली लूट करवाई थी । वह शेयर बाजार में डेढ़ करोड रुपए का घाटा होने से 30 लाख के कर्ज में डूब गया था। कारोबारी को रुपए न देना पड़े इसलिए लूट की साजिश खुद ने रच ली थी।

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रशांत पिता श्रीकृष्ण अग्रवाल निवासी हाटपीपल्या ने दो दिन पहले नेमावर रोड पर लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह इंदौर के सरिया कारोबारी को पैसा देने आए थे, लेकिन नेमावर रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उनसे 3 लाख रुपए लूट लिए। भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव की टीम ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो घटना संदिग्ध लगी। खुद फरियादी के बयान में विरोधाभास सामने आया। घटनास्थल की जांच और अन्य ङ्क्षबदुओं पर की गई पड़ताल के बाद मामले का खुलासा हो गया। फरियादी से हुई पूछताछ में इस बात का उजागर हुआ कि दरअसल उसका एक बेटा योगेश शेयर बाजार का काम करता है और डेढ़ करोड़ का नुकसान हो गया। इधर, इंदौर के कारोबारी को भी लाखों रुपया देना था । पैसा न देना पड़े इसीलिए लूट की फर्जी कहानी रच ली। शंका न हो इसलिए अपने ही बेटों को बुलवाकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले का और खुलासा करेगी। फिलहाल फरियादी को ही आरोपी बना लिया गया है।

4 लाख की लूट में नहीं मिला सुराग, राऊ चौराहे के कैमरे बंद
किशनगंज थाना क्षेत्र में एक रियल एस्टेट कारोबारी के कर्मचारी पर हमला कर 4 रुपए लूटे जाने की वारदात में पुलिस को अब तक लुटेरों के ठोस सुराग नहीं मिल पाए हैं। राऊ गोल चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे ही बंद पड़े हैं। इस कारण हाईवे पर सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल पाए। किशनगंज थाना क्षेत्र में कल दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने रियल एस्टेट कंपनी में काम करने वाले बिजनेस रिलेशन मैनेजर राकेश राठौड़ पर हमला कर चार लाख रुपए की राशि लूट कर और भाग निकले थे। वे बुधवार देर शाम 4.30 बजे करीब राऊ - खलघाट फोरलेन पर पिगडंबर गांव से राऊ के बीच में राजेंद्र नगर से बैंक ऑफ इंडिया से करीब 4 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे। तभी यहां बाइक सवार बदमाश पीछे से आए व उनके वाहन के आगे अपनी बाइक अड़ाकर लाठी से हमला कर दिया। फिर बदमाश रुपए भरा बैग लेकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में राठौड़ की शिकायत पर केस दर्ज करने के साथ ही आसपास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच भी शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एडि. एसपी (देहात) रूपेश द्विवेदी के मुताबिक लूट को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों में एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। जांच के दौरान पुलिस ने जब राऊ गोल चौराहा स्थित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक करना चाहे तो पता चला कि वहां के कैमरे ही बंद पड़े हैं। अन्य स्थानों के आसपास के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। तलाश में पुलिस टीमें आसपास लगाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o7dLJOX
أحدث أقدم