<p style="text-align: justify;"><strong>India, US Meeting:</strong> भारत और अमेरिका के बीच व्यापार साझेदारी को बढ़ाने और ट्रेड से जुड़े लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए आने वाली 26 अगस्त यानी शनिवार को अहम चर्चा हो सकती है. दो अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिकी ट्रे़ड रीप्रेंजेटेटिव कैथरीन ताई 23-25 अगस्त के दौरान जी20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर में हैं. वो कल यानी शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार मंत्रिस्तरीय बैठक में द्विपक्षीय सरकारी खरीद, महत्वपूर्ण खनिज सप्लाई श्रृंखलाओं पर सहयोग पर तो चर्चा हो ही सकती है, भारत द्वारा लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों पर भी चर्चा होने की संभावना है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>दो अधिकारियों ने दी है जानकारी</strong></h3> <p style="text-align: justify;">एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को अमेरिकी ट्रेड रीप्रेजेंटेटिव यानी व्यापार प्रतिनिधि के साथ बैठक होगी. अमेरिका की कोशिश है कि भारत के महत्वपूर्ण खनिज समूह का हिस्सा बनने, खरीद प्रणाली और व्यापार समझौते के समकक्ष का दर्जा हासिल करने पर आगे के दौर की वार्ता और चर्चा की जाएं. दोनों देश पोल्ट्री उत्पादों को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अपने पिछले लंबित विवाद पर भी चर्चा करने जा रहे हैं. अमेरिकी और भारत के बीच होने वाली चर्चा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा से जुड़े मुद्दों पर अगली कड़ी होने जा रही है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी की पिछली अमेरिका यात्रा के बाद अहम बैठक</strong></h3> <p style="text-align: justify;">यह चर्चा प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के समय हुई वार्ता, परस्पर चर्चा को आगे बढ़ाएंगी और अधिकारियों का कहना है जहां अमेरिका, भारत की खरीद प्रकिया का हिस्सा बनना चाहता है, वहीं भारत की नजरें भी यूएस से एक्सपोर्ट और खरीदारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की ओर लगी हैं. इस तरह ये द्विपक्षीय व्यापारिक हितों का आदान-प्रदान करने वाली वार्ता होने वाली है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>शनिवार को दोनों देशेों के बीच कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा</strong></h3> <p style="text-align: justify;">22 जून को भारत और अमेरिका की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Uz5aqD8" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की यूएस विजिट के बाद इस बात पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी कि व्यापार सहयोगियों के रूप में अमेरिका और भारत मिलकर बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं की दिशा में और आगे बढ़ेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिका द्वारा व्यापार समझौते अधिनियम-नामित देश के रूप में मान्यता प्राप्त करने के प्रति भारत की रुचि को भी खुलकर बताया था. दोनों देश के बीच व्यापार और निवेश को और ज्यादा मजबूत करने के लिए दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि द्विपक्षीय सरकारी खरीद से जुड़े मुद्दों पर इसके व्यापार प्रतिनिधियों के बीच जल्द चर्चा की जाएगी. 26 अगस्त को होने वाली ये वार्ता इसी पहल का नतीजा कही जा सकती है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>WTO को दी व्यापारिक मतभेद दूर होने की जानकारी- एक विषय बाकी है</strong></h3> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) को बताया है कि दोनों देशों के बीच 7-7 व्यापारिक मतभेद थे जिनमें से 6 को सुलझाने के लिए काफी हद तक चर्चाओं का दौर पूरा हो चुका है और इन्हें सुलझा लिया गया है. अब केवल एक मुद्दा पोल्ट्री उत्पादों से जुड़ा लंबित है जिसके ऊपर 26 अगस्त को बात हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tQWAh2o Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 19300 के नीचे, सेंसेक्स 65000 से फिसला</strong></a></p>
from business https://ift.tt/vTlPQYO
from business https://ift.tt/vTlPQYO