नई दिल्ली: 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने के बाद अपना चंद्रयान-3 अभी धरती की कक्षा में परिक्रमा कर रहा है। आपने इसरो से जारी वो तस्वीर भी शायद देखी हो जिससे पता चलता है कि चंद्रयान धरती की परिक्रमा करते हुए पांच बार कक्षाएं बदलेगा। सरल भाषा में कहें तो पांच बार अलग-अलग रास्ते पर चलते हुए धरती के चक्कर लगाएगा। अगर आप नासा के मून मिशन पर नजर दौड़ाएंगे तो पता चलता है कि धरती से चांद की दूरी तो 3-4 दिन में ही पूरी की जा सकती है तो अपना यान धरती के चक्कर क्यों लगा रहा है? ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते की दूरी तय करने में अपना यान 40-42 दिन क्यों ले रहा है? इसका जवाब रोचक है। साथ ही यह भी बताता है कि भारतीय तकनीक कैसे कम पैसे में दुनिया के ताकतवर देशों को चुनौती दे रही है। जी हां, चंद्रयान-3 का बजट आदिपुरुष फिल्म के बजट से भी कम है। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि धरती के चारों तरफ यान को घुमाया क्यों जा रहा है?
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/9yxEImP
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/9yxEImP