Rule Change From June 2023: जून से बदलने वाले हैं कई बड़े नियम, आम आदमी के जेब पर होगा सीधा असर! 

<p style="text-align: justify;"><strong>New Rule From June 2023:</strong> मई 2023 का महीना समाप्त होने वाला है और जून मंथ शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है. इन नियमों के बदलने से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. ये बदलाव इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस समेत 5 बड़े बदलाव होंगे. आइए एक जून से क्या-क्या बदल जाएगा?&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>बैंकिंग के ​नियमों में बदलाव&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">आरबीआई एक जून से एक खास अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा. इसका नाम '100 दिन 100 भुगतान' नाम दिया गया है. आरबीआई ने इसके बारे में सभी बैंकों को सूचना दे दी है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम सेटलमेंट किया जाएगा.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">अगर आप जून 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने जा रहे हैं तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है. इसका एक कारण है कि सरकार ने सब्सिडी को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले ये 15 हजार रुपये kWh थी. सरकार का ये आदेश 1 जून से लागू होगा. इसका मतलब है कि 1 जून के बाद टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ सकता है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>गैस सिलेंडर की कीमत&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है. पिछले महीने 19 किलो कामर्शियल गैस प्राइस की कीमत में कटौती की गई थी. हालांकि 14 किलो गैस सिलेंडर के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ था. मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा था. ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें घट सकती हैं.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सीएनजी और पीएनजी की कीमतें&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">हर महीने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है. अप्रैल में सीएनजी की कीमत दिल्ली एनसीआर में घट गई थीं. पेट्रोलियम कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस महीने भी सीएनजी या पीएनजी के दाम में बदलाव होने की उम्मीद है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कफ सिरप का निर्यात</strong></h3> <p style="text-align: justify;">भारतीय कफ सिरप के निर्यात को लेकर सरकार ने कहा है कि बिना इसके जांच के निर्यात नहीं किया जाएगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इन मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है. 1 जून से नया नियम लागू होने जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/bank-holiday-in-june-2023-for-12-days-see-rbi-calander-before-go-to-exchange-of-2000-notes-2417550">जून से बदलने वाले नियम, एलपीसी ​गैस सिलेंडर, सीएनजी प्राइस, बैंकिंग नियम, इलेक्ट्रिक वाहन&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/qMUcKiS
Previous Post Next Post