दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव, पुलिस ने स्थिति संभाली

इंदौर। किशनगंज में कल रात को हालत तनाव पूर्ण हो गए। एक युवक से मारपीट को लेकर दो पक्ष आमने- सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों ही पक्षों के बीच में पथराव शुरू हो गया। हालत बिगडऩे की सूचना पर पुलिस का दल पहुंचा और हालत संभालने। दोनों पक्षों को समझाइश दी और मामला शांत कराया है। किशनगंज में कल दो युवक घर की ओर जा रहा थे। इसी दौरान उन्हें दूसरे पक्ष ने रोक लिया। साथ में रहने की बात को लेकर विवाद किया और उसे पीट दिया। वह बचने के लिए अपने घर की ओर भागा। उसे भागता देख आरोपियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। जब पत्थर-दूसरे पक्ष के घरों पर गिरे तो वह भी बाहर आ गए और देखते ही देखते दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए और उनके बीच में पत्थरबाजी होने लगी। माहौल कुछ ही देर में बिगड़ गया था। विवाद की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पर पहुंच गया था। हंगामा करने वालों को पहले वहां से खदेड़ा और फिर दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर अधिकारियों ने समझाइश दी। तब जाकर मामला शांत हुआ।
दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। एक पक्ष से उमर पिता अब्दुल कय्यूम कुरैशी निवासी कांकड़पुरा की शिकायत पर सोनू, राहुल, संदीप, घनश्याम और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह विवाद में बीच-बचाव करने के लिए गए तो आरोपियों ने विवाद किया और मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से घनश्याम पिता सुरेश कवाडिय़ा की शिकायत पर शोहेल, रिजवान, अयान, पप्पू पिता मोहम्मद , अरसद, तोशीफ गिरवानी के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआइ कुलदीप खत्री ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाइश के बाद मामला शांत है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IElpGfr
Previous Post Next Post