Bank Holiday: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 2000 के नोट बदलने के लिए जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>Bank Holiday in June: </strong>भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जून महीने में बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday List) को लेकर जानकारी दी गई है. अगर जून महीने में आपको बैंक में कोई काम है तो ये खबर आपके लिए है. आरबीआई&nbsp; (RBI Holiday Calender) की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि जून 2023 में बैंकों में 12 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसमें साप्ताहिक छुट्टी, दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा अन्य छुट्टियां शामिल है.&nbsp;</p> <p>जून में बैंकों में राजा संक्रांति, रथ यात्रा, बकरीद समेत कई छुट्टियां होने वाली है. इस वजह से बैंक का सारा काम बंद रहेगा. ऐसे में 2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी. आरबीआई ने बताया कि जून 2023 में 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जून को रविवार और चौथे शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों को लेकर भी छुट्टियां रहेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छुट्टियों की लिस्ट</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>4 जून रविवार को सप्ताहिक छुट्टी. (सभी बैंकों में)</li> <li>10 जून सेकंड शनिवार की वजह से छुट्टी (सभी बैंकों में)</li> <li>11 जून रविवार साप्ताहिक छुट्टी (सभी बैंकों में)</li> <li>15 जून को राजा संक्रांति, YMA Day की वजह से छुट्टी रहेगी. (केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में)</li> <li>18 जून रविवार साप्ताहिक छुट्टी. (सभी बैंकों में)</li> <li>20 जून मंगलवार को रथ यात्रा की वजह से छुट्टी रहेगी. (केवल ओडिशा और मणिपुर के बैंकों में)</li> <li>24 जून लास्ट शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (सभी बैंकों में)</li> <li>25 जून रविवार इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. (सभी बैंकों में)</li> <li>26 जून सोमवार इस दिन खर्ची पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी. (केवल त्रिपुरा में)</li> <li>28 जून बुधवार को बकरीद की वजह से छुट्टी रहेगी. (महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में)</li> <li>29 जून को भी बकरीद की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. (सभी बैंकों में)</li> <li>30 जून शुक्रवार को रीमा ईद उल अजहा की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. (मिजोरम और ओडिशा में)</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/8cIhUOf Fine: 3 साल में तीन गुणा हुई बेटिकट यात्रियों की संख्या, जुर्माने से रेलवे की कमाई 2000 करोड़ के पार</a></strong></p>

from business https://ift.tt/5GYWj0A
Previous Post Next Post