Government Scheme: 5 साल में 70 लाख रुपये से ज्यादा की होगी कमाई, इस सरकारी योजना में इतना करना होगा निवेश

<p style="text-align: justify;"><strong>Post Office Small Saving Scheme:</strong> छोटी बचत योजनाएं एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में माना जाता है. इसमें एक अच्छा अमाउंट लगाकर पांच साल या लंबे समय में अच्छी रकम बनाई जा सकती है. छोटी बचत योजना के तहत पब्लिक प्रोविडेंड फंड, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं. आइए जानते हैं एनएससी में निवेश करके आप कितनी रकम जमा कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप नेंशन सेविंग सर्टिफिकेट में पांच साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इस मैच्योरिटी पर आप &nbsp;7.7 फीसदी का सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई लिमिट नहीं है, जितनी रकम चाहें उतनी रकम निवेश कर सकते हैं. &nbsp;यहां 1 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के निवेश पर आपको पांच साल में कितनी रकम मिलेगी, इसका पूरा कैलकुलेशन दिया गया है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>टैक्स का भी मिलता है लाभ&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सरकार की ओर से ये योजना चलाई जाती है. इसमें निवेश करने वाले लोगों को गारंटीड रिटर्न मिलता है. साथ ही कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी​ दिया जाता है. इसमें टैक्स की बचत होती है. इसके तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की सेविंग की जा सकती है. यह छूट आयकर विभाग की धारा 80C के तहत दी जाती है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>1 लाख से 50 लाख के निवेश पर कितनी रकम मिलेगी?</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>अगर आप 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको पांच साल में 44,903 रुपये ब्याज और कुल कॉपर्स 1.44 लाख रुपये मिलेंगे.</li> <li>पांच लाख रुपये के निवेश पर पांच साल में 2.24 लाख रुपये ब्याज मिलेगा और कुल अमाउंट 7.24 लाख रुपये मिलेंगे.</li> <li>अगर 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो पांच साल में ब्याज 4.49 लाख रुपये और कुल कॉपर्स 14.49 लाख रुपये मिलेंगे.</li> <li>20 लाख रुपये निवेश करने पर कुल ब्याज 8.98 लाख रुपये और मैच्योरिटी के बाद कुल रकम 28.98 लाख रुपये दिए जाएंगे.</li> <li>30 लाख रुपये के निवेश पर पांच साल बाद ब्याज 13.47 लाख रुपये और मैच्योरिटी के बाद कुल अमाउंट 43.47 लाख रुपये &nbsp;दिए जाएंगे.</li> <li>अगर 40 लाख रुपये पांच साल के लिए निवेश किय जाता है तो कुल कॉपर्स 57.96 लाख रुपये बनेंगे, जिसमें ब्याज 17.96 लाख रुपये होंगे. &nbsp;</li> <li>50 लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर अमाउंट 72.45 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें कुल ब्याज 22.45 लाख रुपये होंगे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/GwfMJCP Deposit Rule: बैंक में एक साथ कितने जमा करा सकते हैं सिक्के, जानिए आरबीआई के नियम&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/uCiHhpA
أحدث أقدم