Gold Silver Rates: फिर चढ़े सोने के दाम, खरीदने से पहले देख लें आपके शहर में क्या हैं नए रेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver New Rates:</strong> डॉलर की कीमतों में कमी के कारण सोना शुक्रवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने के रेट 55,325 रुपये के उच्चे स्तर पर खुले और 55360 रुपये प्रति 10 ग्राम दिन के हाई लेवल पर था. 10 मार्च 2023 को 11.30 बजे तक गोल्ड के रेट 55350 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहे थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एमसीएक्स में बदलाव का असर भारतीय सोना और चांदी के मार्केट पर भी पड़ता है. घरेलू बाजार में इस तेजी के बाद आज सोने की कीमत अब 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने हाई स्तर के करीब 3,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दूर है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के दाम में मजबूती देखी गई है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>भारत में चांदी की कीमत&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">एमसीएक्स में आज चांदी के दाम 61353 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर पर था. इसकी कीमत में 330 रुपये की गिरावट देखी गई है और ये 61654 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. सिल्वर के रेट्स 61750 रुपये प्रति किलो के साथ दिन के उच्च स्तर पर थे.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>देश के प्रमुख शहरों में सोने चांदी के रेट&nbsp;</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने के रेट 56,210 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,250 रुपये प्रति किलो है.</li> <li>मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम 56,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,250 प्रति किलो है.</li> <li>चेन्नई में एक किलो चांदी 67,300 रुपये और सोना 56,620 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.</li> <li>कोलकाता में सोना 56,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,250 रुपये प्रति किलो है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने चांदी के दाम&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत आज 1,834 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं, जिसमें 0.01 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं चांदी के दाम इंटरनेशनल मार्केट में 20.052 डॉलर प्रति औंस हैं, जिसकी कीमत 0.51 फीसदी की गिरावट आई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/8LpIvbS Loan: गोल्ड लोन लेने का बना रहे प्लान? ये 10 बैंक ऑफर कर रहे सबसे कम ब्याज&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/SJfhUpI
أحدث أقدم