डॉ. आंबेडकर नगर(महू).
जानकारी के अनुसार महू तहसील के जंगलों और पहाडिय़ों में बसे ग्रामीण अंचलों में अब भी मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत रहती है। जबकि अधिकांश शासकीय कार्य अब ऑनलाइन हो गए है। जिसके चलते एक ही विभाग में काम प्रभावित होता है। इसलिए अब बीएसएनएल द्वारा आंगनवाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकान, सोसायटी सहित तमाम सरकारी कार्यालयों में ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने जा रहा है। ताकि शासकीय कार्यो को लेकर मोबाइल नेटर्वक के भरोसे न रहे। बता दें कि तहसील में 100 से अधिक कार्यालयों में यह कनेक्शन किए जाने हैं। हालांकि कुछ जगह पहले से ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन है।
स्पीड रहेगी कम
बीएसएनएल द्वारा जिस प्लान के तहत सरकारी संस्थाओं में कनेक्शन करने जा रहा है। उसमें महज10 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। जिसमें बड़ी फाइल डाउनलोड और उपलोड करने में दिक्कतें आएंगी। बीएसएनएल के अफ सर कृष्ण गोपाल वर्मा ने बताया कि निर्देश के बाद कनेक्शन करना शुरू कर दिए है। शुरुआत में जहां पहले से लाइन है वहां कनेक्शन किए जा रहे है। सभी सरकारी संस्थाओं में कनेक्शन किए जाने है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
यह मिलेगा फ ायदा
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, स्कूल, पंचायत, राशन दुकान आदि जगहों पर शासकीय पत्राचार, रिपोर्ट आदि की जानकारी अब ऑनलाइन भी बुलवाई जाती है। कई बार इंटरनेट नहीं होने से काम प्रभावित हो जाता है। तो कई बाद निर्दश नहीं मिल पाते। ब्रॉडबैंड कनेक्शन होने से यह दिक्कतें कम हो जाएगी और काम भी पेपर लैस हो जाएगा। कुछ समय पर बीएसएनएल ब्राडबेंड के लिए शुल्क नहीं वसूल करेगा।
इनका कहना है
प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। प्लान में स्पीड भी बेहतर मिलेगी। इसके साथ ही 1 साल तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं देना होगा। जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
- संजीव सिंघल, जीएम, बीएसएनएल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YXI5be7