<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> सोने-चांदी के दाम में आज जोरदार गिरावट आई है और कल की तेजी के बाद आज सर्राफा बाजार में दाम नीचे आए हैं. सोना कल अच्छी खासी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और आज इसमें सुस्ती के साथ खरीदारी देखी जा रही है. चांदी ती चमक भी फीकी हुई है और इसमें आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसे हैं आज सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;">मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम 57415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं और इसमें 227 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. इसकी प्रतिशत में गिरावट देखें तो 0.39 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है और आज ऊपर में ये 57493 रुपये तक गया था. नीचे में सोने के दाम 57355 रुपये तक फिसले थे. सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चांदी के दाम कहां पर हैं</strong></h3> <p style="text-align: justify;">चांदी के दाम आज गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे हैं और 367 रुपये की कमजोरी के साथ 66285 रुपये प्रति किलो पर हैं और इसमें 0.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चांदी के दाम आज ऊपरी स्तर पर 66477 रुपये तक गए हैं और इसमें निचले स्तर तक देखें तो 66280 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे गए हैं. चांदी के दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रिटेल बाजार में बेतहाशा बढ़े सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;">देश की राजधानी <strong>दिल्ली</strong> में सोना 760 रुपये की उछाल के साथ 58,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आर्थिक राजधानी<strong> मुंबई</strong> में सोना 760 रुपये की उछाल के साथ 57,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल की राजधानी <strong>कोलकाता</strong> में सोना 760 रुपये की उछाल के साथ 57,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.</p> <p style="text-align: justify;">तमिलनाडु की राजधानी <strong>चेन्नई</strong> में सोना 710 रुपये की तेजी के साथ 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oMJUlEi Share Price: अडानी समूह के शेयरों के लिए आज गिरावट का दिन, 4 शेयरों में लोअर सर्किट के साथ कारोबार</strong></a></p>
from business https://ift.tt/2mLe5Qi
from business https://ift.tt/2mLe5Qi