US Banking Crisis: मू​डीज का झटका, Signature Bank की रेटिंग डाउनग्रेड कर जंक में डाली, अंडर रिव्यू में रखे गए ये 6 बैंक

<p style="text-align: justify;"><strong>US Banking Crisis:</strong> रेटिंग एजेंसी मू​डीज ने सोमवार को न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया है. वहीं छह और अमेरिका के बैंकों को डाउनग्रेड के लिए अंडर रिव्यू में रखा है. मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट 'C' रेट दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मू​डीज सिग्नेचर बैंक की फ्यूचर रेटिंग को वापस ले लिया है. मूडीज के इस रेटिंग से यूएस की बैंकिंग सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका है. सिग्नेचर बैंक को अमेरिकी रेगुलेटरी ने रविवार को बंद कर दिया था, जबकि इससे पहले सिलिकॉन वैली बैंक के बंद करने के आदेश दिए थे. &nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>किन बैंको को अंडर रिव्यू में रखा&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">मूडीज ने जिन छह बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें पहला फर्स्ट रिपब्लिक बैंक, जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शामिल हैं. मू​डीज ने इनके रेटिंग को भी डाउनग्रेड किया है.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रविवार को सिग्नेचर बैंक पर लगा था ताला&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">रविवार को अमेरिकी रेगुलेटरी की ओर से सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया गया था, जो अमेरिका की बैंकिंग हिस्ट्री में थर्ड लार्जेस्ट फेल्योर था. वहीं इसके दो दिन पहले यानी शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया था. रेगुलेटरी ने इसका रिसीवर एफडीआईसी को बनाया था.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सिग्नेचर बैंक के पास कितनी थी संपत्ति&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">न्यूयॉर्क के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर से बताया गया है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सिग्नेचर बैंक के रिसीवर के तौर पर नियुक्त हुई है. पिछले साल तक इस बैंक के पास 110.36 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जबकि बैंक के पास जमा राशि 88.59 अरब डॉलर थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/BHegQr0 Collapse: अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- सिलिकॉन वैली बैंक के डिपॉजिटर्स का पैसा सुरक्षित, जब चाहें त​ब निकाल लें!&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/9Q5iBEh
Previous Post Next Post