नई दिल्ली: राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर संसद ठप है। बीजेपी ने दोटूट कहा है- राहुल को माफी मांगनी ही होगी। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का संकल्प बताया। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भारतीय इतिहास के एक खलनायक मीर जाफर से की। बोले, जिस तरह मीर जाफर नवाब बनने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी से जा मिला, उसी तरह राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए विदेशों की मदद मांग रहे हैं। पात्रा ने कहा, 'यह शहजादा नवाब बनना चाहता है, इसलिए ईस्ट इंडिया कंपनी से मदद मांग रहा है। राहुल गांधी आज के मीर जाफर हैं।' बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर कांग्रेस की तरफ से भी उतनी ही धारदार प्रतिक्रिया आई। मीरजाफर का जवाब जयचंद से दिया गया। पार्टी की तरफ से मोर्चा संभाला प्रवक्ता पवन खेड़ा ने। पात्रा पर प्रतिक्रिया में पवन बोले, 'इतिहास में बीजेपी को जयचंदों की पार्टी के रूप में याद किया जाएगा।' उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जिनकी विचारधारा पर चलती है, वो तो अंग्रेजों से माफी मांगने वाले थे। तो आइए आज बात दोनों की कर लेते हैं- मीर जाफर और जयचंद की।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/CQkRevu
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/CQkRevu