Gold Silver Price: सोने-चांदी में तेजी बरकरार, वायदा बाजार में आज इतना चढ़ा सोना, यहां जानें प्रमुख शहरों के दाम

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price on 23 March 2023:</strong> पिछले दो दिनों में सोने और चांदी के दाम में लगातार उठापटक देखने को मिला है. आज यानी 23 मार्च, 2023 (Gold Silver Price on 23 March 2023) गुरुवार के दिन गोल्ड और सिल्वर के रेट (Gold Silver Rate) में तेजी देखी जा रही है. घरेलू कमोडिटी मार्केट में आज कीमती मेटल्स के दाम में बढ़त देखी जा रही है और सोना कल के मुकाबले आज 494 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 59,283 रुपये (Gold MCX Price) पर खुला है. वहीं सुबह 11 बजे तक इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 59,211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोना बुधवार को 58,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>MCX पर क्या है चांदी का हाल?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम (Silver MCX Price) में भी कल के मुकाबले आज बढ़त देखी जा रही है. चांदी में आज 506 रुपये यानी 0.73 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 69,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसमें बाद चांदी के दाम में कुछ और बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह सुबह 11 बजे तक 69,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल चांदी 69,309 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोने चांदी का हाल-</strong></h3> <p style="text-align: justify;">अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जहां आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी के दाम में कमी दर्ज की जा रही है. सोना 1,976 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज सिल्वर मे के दाम में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 22.9 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. &nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>देश के 4 प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी के दाम-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>दिल्ली- 22 कैरेट सोना 54,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम</li> <li>मुंबई-22 कैरेट सोना 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम</li> <li>कोलकाता-22 कैरेट सोना 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम</li> <li>चेन्नई-22 कैरेट सोना 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/9dH8JjS छंटनी की आंधी में भारत में हजारों लोग हुए बेरोजगार! इन कंपनियों में सबसे ज्यादा लोगों की गई नौकरियां</strong></a></p>

from business https://ift.tt/oWIaHDc
Previous Post Next Post