ब्लॉगः बारिश, बाढ़, सूखा... यूपी से लेकर यूरोप तक विकराल होता मौसम

यूपी में पिछले तीन दिनों से पानी बरस रहा है। तकरीबन दो दर्जन लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा। एनडीएमए के मुताबिक भारत के 3290 लाख हेक्टेयर में से लगभग 400 लाख हेक्टेयर हिस्सा बाढ़ से प्रभावित होता है। पाकिस्तान अलग बहा जा रहा है। वहां तो इतना पानी आ गया है कि राहत पहुंचानी मुश्किल है। लग रहा है जैसे हर ओर पानी ही पानी है। पर क्या वाकई ऐसा है कि धरती बस अब डूब ही जाएगी?

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/eNiO69M
أحدث أقدم