AADHAAR आधारित पेमेंट्स के लिए आया नया सिक्योरिटी फीचर, आप भी करते हैं ऐसे भुगतान तो जानें

<p style="text-align: justify;"><strong>AADHAAR:</strong> आधार लिंक्ड पेमेंट्स करने वालों के लिए बड़ी खबर है. आधार जारी करने वाली संस्था यूनीक आईडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम (AePs) के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है जिससे इस तरह के पेमेंट्स के लिए एडिशनल सिक्योरिटी लेयर बन जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा नया सिक्योरिटी फीचर</strong><br />इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस सिक्योरिटी फीचर को 'फिंगरप्रिंट की जीवंतता' के रूप में देखा जाएगा. इस फीचर को इसलिए लाया गया है जिससे (AePs) के जरिए फर्जी तरीके से पैसा निकालने के लिए फेक फिंगरप्रिंट्स के यूज को रोका जा सके. एक सरकारी अधिकारी ने ET को बताया कि ये एक तरह का सॉफ्टवेयर अपडेट है और इसके तहत सभी एक्टिव डिवाइस को रिमोटली अपग्रेड किया जाएगा. इससे ये पता लग सकेगा कि (AePs) पर जिस फिंगरप्रिंट को यूज किया जा रहा है वो शख्स जीवित है या नहीं. (AePs) में फिंगरप्रिंट के गलत इस्तेमाल होने की रिपोर्ट मिलने के बाद ये अपडेट किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्रॉड का पता लगा</strong><br />अधिकारी ने ये भी बताया कि समूचे प्रबंधतंत्र में इस तरह के फ्रॉड की घटनाएं 0.005 फीसदी से भी कम हैं लेकिन इस मामले में एक भी फ्रॉड का मामला कई पर असर डाल सकता है. हमने उस सभी PoS मशीनों का पता लगा लिया है जहां फ्रॉड हुए हैं और हमने उन पर कानूनी कार्रवाई की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>(AePs) के जरिए कैसे पैसा निकालते हैं&nbsp;</strong><br />(AePs) के जरिए यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से फिंगरप्रिंट के जरिए पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आधार डेटाबेस में स्टोर डिटेल्स का इस्तेमाल किया जाता है. यूजर्स बैंक के रीप्रेसेंटेटिव के सामने PoS मशीन पर अपनी डिटेल्स को सत्यापित करते हैं और उनसे कैश रकम हासिल कर लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कैश निकालने के अलावा इन PoS मशीन पर यूजर्स बेसिक ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं जैसे डिपॉजिट्स, इंटर और इंट्रा बैंक फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं. वहीं ट्रांजेक्शन्स का मिनी स्टेटमेंट भी हासिल कर सकते हैं</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/hyTBHNS Market Opening: बाजार की मिलीजुली शुरुआत, सेंसेक्स 93 अंक गिरकर 58,747 पर, निफ्टी मामूली तेजी पर खुला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/IjxJRez Investment: विदेशी निवेशक हुए मेबहबान, 16 सितंबर तक भारतीय बाजार में लगाई इतनी बड़ी रकम</strong></a></p>

from business https://ift.tt/GrLPhDd
Previous Post Next Post