उत्तम राठौर
इंदौर. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास कल शाम को किसी को बिना बताए इंदौर आए। इंदौर से वे सीधे उज्जैन को रवाना हो गए। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। युवा कांग्रेसियों की मानें तो उन्होंने यहां पर महाकाली की गुप्त पूजा, तंत्र-मंत्र क्रिया व पशु बलि भी दी है, ताकि उनका अध्यक्ष पद बचा रहे, जिस पर इन दिनों तलवार लटक रही है। दरअसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जिस तरह बिना बताए कल इंदौर आए, उसी तरह आज सुबह दिल्ली की फ्लाइट पकडक़र गुपचुप तरीके से रवाना भी हो गए।
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को हटाकर नई नियुक्ति करने की कवायद चल रही है। इसलिए पिछले तीन महीनों से युवा कांग्रेस के हर कार्यक्रम से पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दूरी बना रखी है। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम रखा था। इसमें न तो राहुल आए और न ही प्रियंका गांधी ने शिरकत की।
युवा कांग्रेसियों के अनुसार पिछले तीन माह में युवा कांग्रेस का यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें राहुल और प्रियंका शामिल नहीं हुए। कैसे भी करके अपने पद को बचाने की जुगाड़ में श्रीनिवास लगे हैं। इसके चलते कल शाम 7.15 बजे दिल्ली की फ्लाइट से वे इंदौर आए। इस दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और पूर्व प्रदेश प्रभारी भैया पंवार भी थे। गुप्त तरीके से इंदौर आने के बावजूद युवा कांग्रेस नेता सरफराज अंसारी और दुर्गेश पटेल को आने की सूचना मिल गई। ये दोनों अपने साथ कुछ नेताओं को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए। बाकी किसी नेता को इनके आने की भनक नहीं लगी। आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के आने की सूचना अंसारी को दी थी।
सबको कर दिया रवाना
युवा कांग्रेस नेता उज्जैन जाने लगे तो श्रीनिवास ने एयरपोर्ट पर सभी को मना कर दिया। श्रीनिवास व भूरिया उज्जैन पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए। युवा कांग्रेसियों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद बचाने के लिए श्रीनिवास ने गुप्त पूजा व तंत्र-मंत्र की क्रिया की। इसके साथ ही उन्होंने बकरे की बलि भी दी है।
कर्नाटक चुनाव तक रहना चाहते अध्यक्ष
युवा कांग्रेसियों का कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव होना हैं। इसके पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास की रवानगी हो जाएगी। कर्नाटक उनका गृहक्षेत्र है। श्रीनिवास राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तक भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं, इसलिए हर तरीके से अपने पद को बचाने में लगे हैं।
चुपचाप हुए रवाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास उज्जैन से रात 2 बजे इंदौर पहुंचे। उन्होंने इंदौर और जिले के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों से आज सुबह 11 बजे मुलाकात का कहा, लेकिन जिस तरह बिना बताए आए, उसी तरह आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JQdmxbv