हत्या कर जंगल में जला दिया शव

इंदौर। पुलिस को जंगल से एक जला हुआ शव मिला है। जिस तरह उसे जलाया गया है, उससे पुुलिस को आशंका है कि हत्या करने के बाद वहां पर लाया गया और फिर कंडे डालकर जला दिया। शव इतनी बुरी तरह से जल चुका है कि यह पहचानना भी मुश्किल है कि यह महिला का है या पुरुष का।
शव बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के बेका मार्ग के जंगल में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। उसकी हत्या करने के बाद शव को वहां पर लाकर जलाया गया है। शव को जलाने के लिए कंडों का इस्तेमाल किया गया है। शव बुरी तरह से जल गया है। इसके चलते उसकी पहचान करना मुशिकल है। उसे देखकर यह भी कहना मुश्किल है कि शव महिला का है कि पुरुष का है। टीआइ अमित कुमार का कहना है कि जिस तरह से शव जलाया गया है, उससे हत्या की आशंका लग रही है। शरीर 90 प्रतिशत जल गया है। इसके चलते उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। एफएसएल के दल से भी जांच कराई जा रही है।
सुबह फिर शुरू हुुई तलाश
रात होने के कारण पुलिस जंगल में तलाशी अभियान नहीं चला पाई। जिस तरह से नाले के पास लाकर शव को जलाया गया है। उससे पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में गाड़ी की इस्तेमाल किया गया है। आज सुबह से एक बार फिर से जंगल में सुराग की खोज शुरू हुई। घटना स्थल के आसपास के साथ ही जंगल में भी गाड़ी के निशान के साथ ही सामान, कपड़े और पहचान के दूसरे चिन्ह तलाश की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि हो सकता है कि आरोपियों ने घटना स्थल से दूर गाड़ी की और फिर शव को उठाकर वहां तक लेकर आए हों।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KnZueIN
أحدث أقدم