
इंदौर खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले के दौरान तलवार मारकर एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया, वहीं दो अन्य भी घायल हुए हैं। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना हातोद थाना क्षेत्र के नायकल एरिया स्थित महेंद्रसिंह पटेल के खेत की है। मामले में पुलिस ने भगवसिंहपिता केवलसिंह पटेल निवासी काछी मोहल्ला हातोद की शिकायत पर बंशीलाल पिता काशीराम कलोता, उसके बेटे राकेश और मां मुन्नीबाई सभी निवासी मरीमाता चौराहा हातोद के खिलाफ केस दर्ज किया है। भगवतसिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने फरियादी को खेत जोतने की बात को लेकर गालियां दीं व भगवतसिंह के सिर के पीछे तलवार मार दी। वहीं बेटे वीरेंद्र और रंजनसिंह पिता भारतसिंह पर भी हमला कर दिया। इस हमले में तीनों घायल हो गए। गंभीर घायल भगवतसिंह का उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घर में घुस पिता और बेटी को किया घायल
किशनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए तोडफ़ोड़ की व पिता और बेटी को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के गायकवाड़ में रहने वाली विक्कीबाई पति प्रेम भवानी लोधी की शिकायत पर अमर, विशाल और आशा सभी निवासी ग्राम गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी के शादी से मना करने की पुरानी बात को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर गालियां दीं, जब विरोध किया तो तोडफ़ोड़ कर दी। घूंसों व चाकूनुमा पत्ती से वार कर पति प्रेम भवानी, बेटी मुस्कान को चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी । इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकले।
पुराने विवाद में नया झगड़ा
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर नया झगड़ा हो गया, जिसमें महिला और युवक ने दूसरे युवक से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि आकाश पिता गजानंद सोनोने निवासी आईडीए मल्टी की शिकायत पर पास में रहने वाली सोभाबाई इंगले और संजय के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों ने कल पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर से आकाश से झगड़ा किया और मारपीट करते हुए पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया। इसी प्रकार राजेंद्र नगर थाने में ही हर्ष पिता राजेंद्र सोनी निवासी शिवाश्रय बी शिव सिटी ने लवीश वर्मा व उसके दो साथियों पर केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने साइकिल गिरा देने की बात को लेकर विवाद करते हुए हर्ष को बुरी तरह पीट दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KT6lBea