IRCTC Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स

<p><strong>IRCTC Kevadia Tour With Ahmedabad Ex Vadodara:</strong> गुजरात अपनी संस्कृति और खाने के लिए पूरे देश में मशहूर है. गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी विश्व में बेहद प्रसिद्ध है जहां देश को एक सूत्र में बांधने वाले हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की मूर्ति के दर्शन करने का भी मौका मिलता है. केवड़िया में देश और विदेश से कई सैलानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने आते हैं.</p> <p>इंडियन रेलवे का इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद से स्थित साबरमती आश्रम के दर्शन करने का मौका मिलेगा. आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए IRCTC ने 'देखो अपना देश' नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके द्वारा वह देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को घूमने का मौका दे रहा है. IRCTC ने इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है आईआरसीटीसी केवड़िया टूर अहमदाबाद के साथ एक्स वडोदरा. इस पैकेज दूर को खास तौर पर गर्मी की छुट्टियों के लिए ही बनाया गया है. अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी कुछ खास बातें जानते हैं-</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Pack your bags &amp; create unforgettable memories with your loved ones. IRCTC Tourism has got the itinerary planned for you. For <a href="https://twitter.com/hashtag/booking?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#booking</a> &amp; <a href="https://twitter.com/hashtag/details?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#details</a>, <a href="https://ift.tt/HAb4Srl> <a href="https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a></p> &mdash; IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1520271492797583360?ref_src=twsrc%5Etfw">April 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>आईआरसीटीसी केवड़िया टूर अहमदाबाद टूर पैकेज की खास बातें-</strong><br />-यह पैकेज 1 रात और 2 दिन का होगा.<br />-इस पैकेज का लाभ आप हर बुधवार या शुक्रवार को उठा सकते हैं. वीकेंड पर आप इस पैकेज के जरिए केवड़िया धूम सकते हैं.<br />-यह यात्रा वडोदरा से शुरू होकर वडोदरा रेलवे स्टेशन पर ही खत्म होगी.<br />-इस टूर में आपको वडोदरा रेलवे स्टेशन से पिकअप किया जाएगा. इसके बाद आप लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे.<br />-इसके बाद वहां से आप वडोदरा म्यूजियम जाएंगे.<br />-इसके बाद आप केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में देखें.<br />-इसके बाद आप रात में होटल में रुकेंगे.<br />-दूसरे दिन आप अहमदाबाद में सुबह ब्रेकफास्ट करेंगे.<br />-इसके बाद आपको साबरमती आश्रम. कांकरिया तालाब और अक्षरधाम मंदिर जाने का मौका मिलेगा.<br />-आखिर में आपको वडोदरा रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया जाएगा.</p> <p><strong>मिलेगी यह सुविधाएं-</strong><br />-वडोदरा रेलवे स्टेशन से पिकअप और ड्राप की सुविधा मिलेगी.<br />-आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलती है.<br />-ट्रैवल करने के लिए एसी बस की सुविधा मिलती है.<br />-एक रात अहमदाबाद या वडोदरा में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.<br />-आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.</p> <p><strong>देना होगा इतना शुल्क-</strong><br />अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 18,790 रुपये चुकाने होंगे.<br />वहीं दो लोगों को 9,690 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.<br />तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 6,790 रुपये का शुल्क देना होगा.<br />बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/TDEcMls बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/8aRinYw Bank Profit: मुश्किलों से निकला यस बैंक! वित्त वर्ष 2021-2022 में बैंक को हुआ इतना मुनाफा</strong></a></p>

from business https://ift.tt/JUtaCER
أحدث أقدم