Good news ; इंदौर में थमा कोरोना संक्रमण, नहीं आए नए मरीज

इंदौर ।

इंदौर के लिए राहतभरी खबर है। एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं एक्टिव केस भी इकाई अंक पर आ गए हैं। जबकि विदेशों सहित दिल्ली में कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। तीसरी लहर थम चुकी है, लेकिन इंदौर में कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आ ही रहे हैं। अप्रैल महीने में हर दिन पांच से कम मरीज सामने आते रहे हैं, लेकिन इसी महीने के दूसरे सप्ताह में दूसरी बार कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के शनिवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार 119 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं सामने आया। जबकि 3 सैंपल फैल हुए हैं और 116 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 246 सैंपल लिए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीज 9 रह गए हैं। वहीं 13 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन में भी कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया था। हालांकि उस दौरान एक्टिव मरीज 17 थे।

सैंपलिंग फीवर क्लीनिक पर

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के चलते 31 मार्च से आरआरटी टीम को बंद कर दिया है। अब सैंपलिंग केवल फीवर क्लीनिक पर ही हो रही है। शुक्रवार को भी केवल 119 सैंपल लिए गए थे और केवल एक नया मरीज सामने आया था।

सैंपलिंग हो गई कम

स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपलिंग कम ही कर दी है। 13 अप्रैल को 326 सैंपल लिए गए। वहीं 14 अप्रैल को 191 सैंपल लिए गए। 15 को 119 और 16 को 246 सैंपल लिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XqWao8S
أحدث أقدم