घर पर छूट गया ATM कार्ड और करना है कैश विड्रॉल तो UPI के जरिए करें अपना काम, जानें पूरा प्रोसेस

<p><strong>Cardless Cash Withdrawal:</strong> बदलते समय के साथ बैंकिंग के तरीकों में बड़े बदलाव आए हैं. आजकल बहुत कम लोग बैंक की लंबी लाइनों में लगकर बैश विड्रॉल करते हैं. ज्यादातर लोग या तो नेट बैंकिंग, UPI का इस्तेमाल करते हैं या एटीएम (ATM) के जरिए कैश विड्रॉल करते हैं. लेकिन, अगर घर से निकलते वक्त आप एटीएम कार्ड रखना भूल जाते हैं तो आपको वापस जाकर एटीएम कार्ड लेने की कोई जरूरत नहीं है.</p> <p>देश के कई बड़े बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी ग्राहकों को कैश विड्रॉल की सुविधा देते हैं. हाल ही में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है जिसके जरिए ग्राहक बिना एटीएम कार्ड केवल UPI की मदद से ही कैश विड्रॉल का लाभ उठा सकते हैं.</p> <p>इस मामले पर आरबीआई के गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया था कि अब ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. आपको बता दें कि देश के सभी बैंकों के एटीएम में बदलाव करके UPI ऑप्शन अपडेट किया जा रहा है. &nbsp;तो चलिए जानते हैं कि किस तरह ग्राहक UPI के जरिए कैश विड्रॉल कर सकते हैं-</p> <p><strong>पहला तरीका-</strong><br />-UPI के जरिए कैश विड्रॉल के लिए आपको सबसे पहले एटीएम मशीन में Request डिटेल भरना होगा.<br />-इस डिटेल के भरने के बाद आपके पास एक QR कोड जनरेट किया जाएगा.<br />-फिर आपको अपना यूपीआई ऐप खोल कर उस &nbsp;QR कोड को स्कैन करना होगा.<br />-इस स्कैनिंग के बाद आपकी रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल जाएगी.<br />-इसके बाद राशि फिल करके आप एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल कर पाएंगे.</p> <p><strong>दूसरा तरीका-</strong><br />-वहीं दूसरा तरीका यह है कि UPI ID को एटीएम मशीन में फिल करना होगा<br />-इसके बाद आपको कितनी राशि का विड्रॉल करना है यह भी फिल करना होगा.<br />-इसके बाद आपके UPI ऐप पर एक Request आएगा जिसे फिल करें.<br />-ऐप में पिन डालकर आपको Request को अप्रूव कर देना होगा.<br />-इसके प्रक्रिया के पूरी करते ही आप एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. &nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/hJ4GxXF Now Pay Later या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने की बना रहे हैं प्लानिंग, जानिए कौन सा ऑप्शन है बेहतर</strong></a></p> <p><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/property-buying-tips-check-these-documents-before-any-property-know-details-2103984"><strong>जल्द खरीदने वाले हैं संपत्ति तो जरूर चेक कर लें यह कानूनी दस्तावेज, फ्रॉड से रहेंगे सुरक्षित</strong></a></p>

from business https://ift.tt/RkKU2Yo
Previous Post Next Post