वॉशिंगटन: रूस की सेनाएं यूक्रेन की राजधानी को निशाना बना रही हैं। उधर, अमेरिका की अगुआई वाला संगठन NATO यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में हजारों की संख्या में कमांडो तैनात करने जा रहा है। यूक्रेन की सेना को हथियारों की सप्लाई भी जारी रहेगी। नाटो यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम भी देने की तैयारी में है। नाटो का सदस्य न होने के कारण यूक्रेन में रूस से लड़ने के लिए भले ही गठबंधन सेनाएं न आएं लेकिन वह हरसंभव मदद देने की बात कर रहा है। इस बीच, खबर है कि पड़ोसी बेलारूस (Belarus News) इस जंग में खुलकर उतरने वाला है। वह रूस के साथ यूक्रेन की धरती पर जंग में शामिल हो सकता है। अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में उसका साथ देते हुए जल्द ही यूक्रेन में सेना भेज सकता है। रूस ने यूक्रेन पर पिछले हफ्ते 24 फरवरी को हमला किया था। मामले के जानकार अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बेलारूस के रूस की तरफ से युद्ध में शामिल होने का फैसला आने वाले दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों को यूक्रेनी सेना से कड़ी टक्कर मिल रही है। अधिकारी के अनुसार, रूस ने जो अंदाजा लगाया था यह हमला उसके मुकाबले अधिक मुश्किल और अपेक्षाकृत धीमा रहा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/qPzRuFE