लो शू ग्रिड अंकज्योतिष अनुसार अगर बर्थ डेट से नंबर 8 मिसिंग है तो व्यक्ति वित्तीय मामलों को संभालने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। ऐसे लोग आर्थिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं। इनके अंदर प्रेरणा की कमी होती है। ये लोग कई बार कार्यों को बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं। इस नंबर के अभाव के कारण व्यक्ति हर काम में जल्दबाजी करता है। ये लोग बिल्कुल भी अनुशासित नहीं होते। ये लोग अपने पैसों का हिसाब नहीं रख पाते। इन लोगों के अंदर जल्दी पैसा कमाने की चाह होती है। इन्हें मेहनत पर विश्वास नहीं होता। जानिए इस नंबर की कमी को कैसे पूरा करें।
नंबर 8 का महत्व: लोशू चीनी अंकशास्त्र के अनुसार ये संख्या भाग्यशाली और समृद्ध मानी जाती है। ये व्यक्ति की ज्ञान, शिक्षा और स्मरण शक्ति से संबंधित है। जिन लोगों की बर्थ डेट में ये नंबर होता है ऐसे लोग अनुशासन में रहने वाले, समृद्धिशाली और ज्ञानी होते हैं। ये अंक व्यक्ति को दिमाग से तेज बनाता है।
नंबर 8 मिसिंग है तो करें ये उपाय: क्रिस्टल ब्रेसलेट पहने। जरूरतमंदों की सहायता करें। शनि देव की पूजा करें। शनिवार के दिन काली चीजों का दान करें।
जन्म तिथि से लापता संख्या का कैसे लगाएं पता? मान लीजिए किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 16.12.1993 है। इसमें से 0 संख्या हटा दीजिए। अब सबसे पहले जन्म तारीख को इस तरह से जोड़ें 1+6=7। इसे जोड़ने के बाद 7 आएगा। इसके बाद जन्म के महीने के अंकों को जोड़ें जिसे जोड़कर 1+2=3 आयेगा। फिर साल के अंकों को जोड़ें 1+9+9+3=4 आयेगा। अब जन्म तारीख के सभी नंबरों को साथ जोड़ लें 1+6+1+2+1+9+9+3=32 अब इसे भी जोड़ लें 3+2=5। अब सभी संख्या को इस तरह से एक क्रम में लिख लें। यानी 161219937345 अब इनमें से देखें कि कौन सी संख्या कम है। इसमें से नंबर 8 मिसिंग है। ये जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति की जन्म तारीख में से सिर्फ एक नंबर ही मिसिंग हो। मिसिंग नंबरों की संख्या अधिक भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: इन राशियों की लड़कियां जहां भी जाती हैं वहां धन और खुशियों का लगा देती हैं ढेर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6Y1feXv