<p style="text-align: justify;"><strong>How to Apply for Marriage Certificate:</strong> भारत में हर साल लाखों शादियां (Marriages in India) होती है. लोग शादियों के आयोजन में पानी की तरह पैसे बहाते हैं. इस साल 15 जनवरी के बाद शादी का सीजन (Wedding Season in India) फिर से शुरू हो जाएगा. इसमें कोई शक नहीं है कि शादी के बाद लड़का लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. शादी के बाद दोनों को कई अहम डॉक्यूमेंटेशन (Important Documents) भी करने पड़ते हैं. इन डॉक्यूमेंटेशन से आपको कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. ऐसा ही एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंटेशन है मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate). इस सर्टिफिकेट को बनवाने के कई लाभ हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना क्यों जरूरी है</strong><br />आज के समय में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना बेहद जरूरी (Importance of Marriage Certificate) है. इसकी सबसे जरूरी बात ये है कि इससे आपकी शादी को कानूनी मान्यता (Legal Marriage) मिलती है. लेकिन, बहुत कम लोग ही मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते हैं. बिना मैरिज सर्टिफिकेट के लड़का-लड़की कानून पति-पत्नी नहीं होते हैं. यह उनकी शादी का प्रमाण है. इस सर्टिफिकेट के बनवाने के कई और भी फायदे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इससे आपको कई तरह की सरकारी योजानाओं (Government Schemes) का लाभ भी मिल सकता है. इसके साथ ही शादी में हुई किसी तरह की धोखाधड़ी या तलाक के मामलों (Divorce Cases) में भी मैरिज सर्टिफिकेट सबसे अहम डॉक्यूमेंट होता है. इसे बनवाने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration of Marriage) या अपने SDM कार्यालय में जाकर इसे बनवा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/34yviJp DL: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ये है प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए इस तरह करें अप्लाई-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">अपनी शादी को Register करने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">इसके लिए आप https://ift.tt/2unymTj की साइट पर जाकर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">आपको सबसे पहले साइन अप करना पड़ेगा. इसके बाद Captcha कोड दर्ज करें.</li> <li style="text-align: justify;">आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां अपनी सारी जानकारियां भरे.</li> <li style="text-align: justify;">आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. यहां वो दर्ज करें. इसके बाद password भी दर्ज करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद edistrict में लॉगिन करें और फिर Apply for Services पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">आपके सामने Solemnization of Marriage ऑप्शन खुलेगा. इस पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">एक पेज पर अपनी पत्नी के डिटेल्स भरें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद आपके सामने एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगा.</li> <li style="text-align: justify;">मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर डिटेल्स पर Sent करें.</li> <li style="text-align: justify;">आपको मैरिज सर्टिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी आप वेबसाइट पर देख सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">आप एसडीएम ऑफिस में भी जाकर जानकारी ले सकते हैं. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/34yviJp DL: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ये है प्रोसेस</strong></a></p>
from business https://ift.tt/3HMoRkg
from business https://ift.tt/3HMoRkg