रेस्तरां ने डिनर में परोसी ऐसी डिश कि डर गए ग्राहक! 'बत्तख के सिर' की कीमत 1800 रुपए

लंदन दुनिया में अजीबोगरीब खाने की फेहरिस्त काफी लंबी है। कहीं मांसाहार को लजीज व्यंजन माना जाता है तो कुछ जगहों पर लोग इससे परहेज करते हैं। लेकिन दुनियाभर में बड़ी संख्या में मांसाहर का सेवन करने वाले मौजूद है जिनका खाना देखकर कई बार लोग चौंक भी जाते हैं। ऐसा ही एक रेस्तरां है लंदन में जो खाने जिसकी 'स्टफ्ड डक हेड' डिश को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। इस डिश की कीमत 18 पाउंड यानी करीब 1800 रुपए है। रेस्तरां ने बत्तख के सिर की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की जिसपर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। हाईबरी ईस्ट स्थित वेस्टर्न लॉन्ड्री एक सीफूड रेस्तरां है। शुक्रवार को रेस्तरां ने प्लेट में स्टफ्ड डक हेड की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'स्टफ्ड डक नेक, शलजम और दाल #thursdays.... मेन्यू के लिए स्वाइप करें #beaktofeet'. इस तस्वीर को देखकर कुछ यूजर्स के मुंह में तो पानी आ गया और डिश को देखकर उन्होंने 'यम' और 'गैसकॉन फेवरेट' जैसे रिएक्शन दिए। अजीबोगरीब डिश की कीमत 1800 रुपएवहीं कई लोग बत्तख की गर्दन को खाने के आइडिया से परहेज करते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा, 'नहीं, यह कुछ ज्यादा हो गया।' एक यूजर ने लिखा कि रेस्तरां का खाना वाकई शानदार था और कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अच्छा था। इस अजीबोगरीब डिश की कीमत करीब 1800 रुपए है। लंदन में ऐसे कई रेस्तरां हैं जो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कुछ अपनी अजीबोगरीब डिश तो कुछ अपने महंगे खाने की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ था महंगा रेस्तरांसोशल मीडिया पर 'Salt Bae' नाम से मशहूर तुर्की के शेफ नुसरत गोक्श ने भी पिछले साल लंदन के नाइट्सब्रिज के पार्क टावर होटल में अपना 15वां रेस्तरां खोला था। रेस्तरां के खुलने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर खाने के बिल की फोटो शेयर कर महंगे खाने के लिए रेस्तरां को ट्रोल कर रहे थे। बिल में सलाद और फ्राइस जैसी आम चीजों के दाम भी काफी ज्यादा हैं। अक्टूबर में एक यूजर ने बिल की फोटो शेयर की जिसने महंगे खाने के अभी तक के सभी रेकॉर्ड्स को तोड़ दिया। 38 लाख रुपए का एक वक्त का खाना इस बिल में खाने की 22 चीजें शामिल हैं जिनके दाम 37,023.10 पाउंड यानी करीब 38 लाख रुपए हैं। इस बिल में 5000 पाउंड का सर्विस चार्ज भी शामिल है। इस बिल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया था जहां से अब इसे हटा लिया गया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'लोग इस घटिया रेस्तरां के बिल क्यों शेयर कर रहे हैं? क्या वे यह बताना चाहते हैं कि मैं बहुत अमीर हूं लेकिन बहुत मूर्ख भी और मुझे अच्छे स्वाद की समझ नहीं है?'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/31ARelQ
Previous Post Next Post