Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव, 3,783 नए मामले आए सामने और 15 मरीजों की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh Corona Cases:</strong> छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का प्रभाव घटने लगा है. नए मरीजों से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो जा रहे हैं. शनिवार को 43 हजार 887 नमूनों की जांच में 3,783 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और इन्हीं 24 घंटे में 4,776 मरीज ठीक हुए हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार 115 रह गई है. लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. दरअसल शनिवार को प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 13 हजार 824 तक पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस साल जनवरी महीने में अब तक 224 लोगों की मौत हुई है. यानी रोजाना प्रदेश में औसतन 7 से 8 मरीजों की जान जा रही है. शनिवार को सर्वाधिक मौतें दुर्ग जिले में 5 लोगों की जान गई है. राजनांदगांव में 3, रायपुर में 3, धमतरी में 1, बिलासपुर में 1, कोंडागांव में 1 और कांकेर जिले में 1 संक्रमित की मौत हुई है. बस्तर संभाग में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. शनिवार को बस्तर संभाग के 3 जिलों में 100 से अधिक नए मरीज मिले हैं. इनमे कांकेर में 169, कोंडागांव में 253 और बस्तर जिले में 135 नए मरीज मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुर्ग में मिले 497 नए मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इधर दुर्ग संभाग के दुर्ग में 497 और राजनांदगांव में 181 नए मरीज मिले हैं. रायपुर संभाग के रायपुर में 623 और धमतरी में 271 नए मरीज मिले हैं. बिलासपुर संभाग के 3 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं. इनमें बिलासपुर में 240, कोरबा में 129 और जांजगीर चांपा जिले 144 मरीज मिले हैं. सरगुजा संभाग के जशपुर में 127 और सूरजपुर जिले में 115 नए मरीज मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना रिकवरी रेट में सुधार</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. बीते एक सप्ताह से कोरोना रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. इसके चलते रोजाना जितने नए मरीज मिले रहे हैं, उससे अधिक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है. इसी कारण प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 115 रह गई है. जिलेवार एक्टिव मरीजों की स्थिति देखे तो दुर्ग जिले में 2,491,राजनांदगांव में 1,354, रायपुर में 4,915, धमतरी में 2153,बिलासपुर में 1307, रायगढ़ में 1,107, जांजगीर में,1,026 और बस्तर जिले में 1974 एक्टिव मरीज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chhattisgrah: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों में ताबड़तोड़ गोलीबारी, मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर, इलाके में सर्च अभियान जारी" href="https://ift.tt/3zYnaLwcZ" target="">Chhattisgrah: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों में ताबड़तोड़ गोलीबारी, मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर, इलाके में सर्च अभियान जारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Trending News : 30 करोड़ रुपये की संपत्ति दान करके पूरे परिवार ने एक साथ ले ली दीक्षा " href="https://ift.tt/zcvgU8qrj" target="">Trending News : 30 करोड़ रुपये की संपत्ति दान करके पूरे परिवार ने एक साथ ले ली दीक्षा </a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/lgpFj5toE
أحدث أقدم