नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार सुबह धूप निकली और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 85 प्रतिशत रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और ठंड से निजात मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुमानों में कहा गया है कि रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अगले कुछ दिनों इसके बढ़कर क्रमशः 23 और 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा जो 'खराब' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों में फरीदाबाद में एक्यूआई 282 रहा जबकि गाजियाबाद में 229, ग्रेटर नोएडा में 216, गुड़गांव में 226 और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। गौरतलब है कि दिल्ली में 122 वर्षों में इस साल जनवरी में सर्वाधिक 82.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का दौर जारी राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बीती शनिवार रात करौली में सबसे कम 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में रात का तापमान पांच डिग्री से. से छह डिग्री से. के बीच बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से., हनुमानगढ़ के सांगरिया में 3.5 डिग्री से., सीकर में चार डिग्री से., भीलवाड़ा में पांच डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री से., डबोक (उदयपुर) में छह डिग्री से., पिलानी में 6.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 48 घंटे के दौरान ठंडी रातें और गर्म दिन जारी रहने की संभावना है क्योंकि रविवार को घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान आसमान साफ में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। आईएमडी के अधिकारी ने कहा, 'इस दौरान दिन गर्म और रातें ठंडी होंगी।' न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 2.3, पहलगाम में माइनस 7.0 और गुलमर्ग में माइनस 7.4 दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 21.7, लेह में शून्य से 11.7 और कारगिल में शून्य से 17.6 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 6.6, कटरा में 7.6, बटोटे में 2.4, बनिहाल में 0.6 और भद्रवाह में माइनस 0.6 दर्ज किया गया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/dZkyEjXvr