सिंह दैनिक राशिफल Leo Daily Horoscope :-कभी—कभी ज़्यादा होशियारी भी नुकसान देती है। कार्यस्थल पर किसी अधिकारी से संबंधों में मजबूती आएगी। विवाह के लिए किये प्रयास सफल होंगे। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी।
आज आपका हौसला मजबूत होगा। खुद के प्रयासों के बल पर आप सफलता अर्जित करेंगे। धर्म—कर्म में लगे रहेंगे।
वित्त— आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी।
करियर— काम के सिलसिले में दिनमान मिश्रित रहेगा। बिजनेस में थोड़ा नुकसान हो सकता है पर प्राइवेट नौकरी वालों का दिन पूरी तरह अनुकूल रहेगा। काम पर फोकस रखना आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थी जीवन में प्यार की भरमार रहेगी।
हेल्थ— मानसिक रूप से थोड़ा तनाव में होंगे और इस कारण शारीरिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे।
लकी नंबर— 3
लकी कलर— क्रीम
अनुकूल सलाह— शिवजी को बिल्व पत्र अर्पित करें.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cVRi1J