कर्क- लम्बे समय से आप जिस नौकरी की तलाश में थे वह आज मिल सकती है. पढ़ाई में मन न लगने से आप पीछे रहेंगे. संतान सुख मिलेगा. परिवार में विवाद की स्थिति बनेगी.
अपने काम और नाम को आज और आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे। संतान से सुख प्राप्त होगा। संतान को कोई समस्या आ सकती है, उसके समाधान के लिए प्रयास जरूर करें. मां दुर्गा की पूजा—अर्चना से लाभ मिलेगा।
वित्त—आर्थिक मामलों में आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है।
करियर— बिजनेस के सिलसिले में आपकी प्रतिभा आपके काम आएगी। आप अपने व्यवसायिक विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और उनसे जीत कर ही रहेंगे। प्राइवेट नौकरी में अच्छे काम से आपकी स्थिति मजबूत होगी। आपको पढ़ाई के सिलसिले में भी अच्छा मौका मिल सकता है।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। गृहस्थ जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी और आप जीवनसाथी के निकट आएंगे।
हेल्थ— स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा।
लकी नंबर— 9
लकी कलर— आरेंज
अनुकूल सलाह— महाकाल की पूजा अर्चना करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p5ohWT