leo horoscope 27 November 2021 सिंह राशि वालों को संतान से मिल सकता है टेंशन

सिंह- आपके अपने आप को महत्व नहीं देंगे. मित्रों का व्यवहार आप के प्रति नकारात्मक होगा. संतान से टेंशन होगा पर उसका सहयोग भी मिलेगा जिससे कार्य सुचारु रूप से पूरे होंगे. चर्म रोग से सम्बंधित रोग हो सकता है.
आज थकान और व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। संतान को लेकर किसी प्रकार की टेंशन रह सकती है। मेहमानों के आगमन से चहल-पहल बनी रहेगी।
वित्त— आज आर्थिक समस्या का समाधान अवश्य निकलेगा। आर्थिक रूप से बेहतर बनने की कोशिश करेंगे. खर्च करते समय बजट को नजरअंदाज ना करें।
करियर— बिजनेस में अपने काम के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। प्राइवेट नौकरी में किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की संभावना है।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से रिश्ता मजबूत बना रहेगा। लाइफ पार्टनर का व्यवहार आज आपको तनावमुक्त और ऊर्जावान रखेगा।
स्वास्थ्य- चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग काला
अनुकूल सलाह— शनिदेव के बीजमंत्र का जाप करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l9n9Ax
أحدث أقدم