कर्क- पिता के साथ तालमेल न होने से परिवार में क्लेश का माहौल रहेगा. समाज में आप के कार्यों की निंदा होगी. आस पड़ोसियों से विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है. न्याय कार्य मज़बूत होगा.
आपके भाग्य में वृद्धि होगी। घर में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। संतान की किसी समस्या का समाधान मिलेगा। संतान से खूब सुख मिलेगा. परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है.
वित्त— अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। इस समय आर्थिक मामलों में अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
करियर— बिजनेस या नौकरी में आपके लिए फायदेमंद स्थितियां बनेंगी। कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे।
दांपत्य व प्रेम— लव पार्टनर में रुचि बनी रहेगी। जीवनसाथी घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- आज कुछ कमजोरी महसूस कर सकते हैं।
आज का भाग्यांक 6
आज का शुभ रंग लाइट ब्लू
अनुकूल सलाह— किसी अपंग व्यक्ति की हर संभव मदद करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cRRNcY