gemini horoscope 27 November 2021 मिथुन वालों के आज होंगे फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय

मिथुन- दिन की महत्ता को समझें. अवसर बार बार नहीं मिलेंगे. उधार दिया धन मिलने से रुके कार्य पूरे होंगे. प्रेम प्रसंग में महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे. संत दर्शन होंगे. आध्य्त्म में रुचि बढ़ेगी.
दोस्तों व परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। किसी के साथ वाद-विवाद में ना पड़े तथा अपने काम से ही मतलब रखें। रिस्क लेने की प्रवृत्ति से भी दूर रहें।
पॉजिटिव- घर में नवीनीकरण या रखरखाव संबंधी योजना में खर्च अधिक हो सकता है। इस समय फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
करियर— व्यवसाय में अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखें। नौकरी में परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल बनी हुई है। ऑफिस में पॉजिटिव वातावरण बना रहेगा।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी। पति-पत्नी के बीच भी भावनात्मक संबंध और मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- बदन दर्द की समस्या परेशान करेगी।
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग क्रीम
अनुकूल सलाह— दिव्यांग की मदद करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l9Q9Z1
أحدث أقدم