Corona New Cases: कोरोना के आज आए 12 हजार 514 नए मामले, देश में 248 दिनों में सबसे कम कोविड-19 के एक्टिव केस

<p style="text-align: justify;"><strong>Covid-19 Cases:</strong> देश के लिए यह राहत की बात है कि कोरोना केस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी होती जा रही है. आज 12 हजार 514 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 1 करोड़ 58 हजार 817 हो गयी है, जो 248 दिनों में सबसे कम है.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 251 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 58 हजार 437 हो गयी है. संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 24वें दिन 20 हजार से कम और लगातार 127वें दिन 50 हजार से कम हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">India reports 12,514 <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a> cases, 12,718 recoveries and 251 deaths in last 24 hours as per the Union Health Ministry<br /><br />Case tally: 3,42,85,814<br />Active cases: 1,58,817 (lowest in 248 days)<br />Total recoveries: 3,36,68,560 <br />Death toll: 4,58,437 <br /><br />Total Vaccination: 1,06,31,24,205 <a href="https://t.co/Kynh0GZ2gf">pic.twitter.com/Kynh0GZ2gf</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1455026053001318412?ref_src=twsrc%5Etfw">November 1, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 455 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 106.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Corona Effect: लोगों के दिमाग पर कोरोना ने डाला असर, बच्चे भी हुए प्रभावित, ठीक करने पर हो रहा है मंथन " href="https://ift.tt/3CudT0l" target="">Corona Effect: लोगों के दिमाग पर कोरोना ने डाला असर, बच्चे भी हुए प्रभावित, ठीक करने पर हो रहा है मंथन </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="COVID-19 Vaccination in UP: टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल, 13 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बना" href="https://ift.tt/3ExNjUC" target="">COVID-19 Vaccination in UP: टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल, 13 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बना</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from coronavirus https://ift.tt/3pVdxfO
أحدث أقدم