मेष- अपने लक्ष्य को भूल रहे हैं. संभल जाएं और अपने उद्धेश्य की पूर्ति में लग जाएं. आलस की अधिकता रहेगी. आर्थिक लाभ होगा. बने काम बिगड़ सकते हैं. मित्रों के साथ यात्रा के योग हैं.
पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी। आप अपने घर में आनंद का अनुभव करेंगे। संतान सुखी रहेगी और कोई उपलब्धि प्राप्त करेगी। पुत्र की कोई शिकायत प्राप्त हो सकती है.
वित्त— आर्थिक मामलों में आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
करियर— पेशेवर जीवन में सुख की अनुभूति होगी। बिजनेस के सिलसिले में आज का दिन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में आप के काम से प्रोडक्टिविटी साफ दिखाई देगी। मानसिक तनाव में कमी होगी।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम के मामलों में आप काफी लकी रहेंगे। गृहस्थ जीवन में पार्टनर को भी समय देना जरूरी होगा नहीं तो तनाव बढ़ने की आशंका है।
हेल्थ— आपकी सेहत के लिए दिन अच्छा बना रहेगा।
लकी नंबर— 1
लकी कलर— पर्पल
अनुकूल सलाह— शिवजी की पूजा—अर्चना से लाभ होगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cXNLQl