वृषभ- किसी भी कार्य को करने में जल्दबाज़ी न करें. जीवनसाथी के साथ वाद—विवाद हो सकता है. प्रेम प्रसंग में नया मोड़ आने की सम्भावना है. किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगा.
पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा। परिवार के छोटों का सहयोग आपका मिलेगा। पिताजी या वरिष्ठों का भी सहयोग प्राप्त होगा। संतान की दिक्कत को प्राथमिकता से हल करें.
वित्त— आप अपनी किसी पुरानी हॉबी को आगे बढ़ाएंगे और उससे इनकम भी होगी।
करियर— करियर के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको अपनी तेज बुद्धि का फायदा मिलेगा। प्राइवेट जॉब में वेतन वृद्धि के प्रयास में सफलता मिलेगी।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रिय से नजदीकी बढ़ेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज अच्छा रहेगा।
हेल्थ— आज का दिन स्वास्थ्य के प्रति बढ़ते तनाव से बाहर निकलेगा।
लकी नंबर— 6
लकी कलर— पेरट ग्रीन
अनुकूल सलाह— शिवजी को बिल्व पत्र अर्पित करें.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lax4px