Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, चेक करें आज कितना हुआ सस्ता?

<p><strong>Gold price today:</strong> सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. अगर आप आज गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस समय खरीदारी कर सकते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना (Gold price) दिसंबर वायदा भाव 102 रुपये यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 46,655 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, कल के कारोबारी दिन में यह 46,757 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.&nbsp;</p> <p><strong>चांदी भी हुई सस्ती</strong><br />चांदी की कीमतों (Silver price) में भी गिरावट देखी गई है. दिसंबर वायदा चांदी भाव 242 रुपये और 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,744 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा आखिरी कारोबारी दिन चांदी 60,986 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई थी.</p> <p><strong>ग्लोबल मार्केट में गिरे सोने के रेट्स</strong><br />ग्लोबल मार्केट में पीलीधातु की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,758.06 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसके अलावा अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,758.40 डॉलर पर है.&nbsp;</p> <p><strong>इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर चेक करें रेट्स</strong><br />आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.&nbsp;</p> <p><strong>सितंबर में भारत ने किया 91 टन सोने का आयात</strong><br />जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा दिन के लिए 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है. आपको बता दें भारत ने सितंबर में 91 टन सोने का आयात किया है, जबकि एक साल पहले यह 12 टन था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Stock Market today: मजबूती के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में खरीदारी, HDFC टॉप गेनर्स में शामिल" href="https://ift.tt/3mvrGgm" target="">Stock Market today: मजबूती के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में खरीदारी, HDFC टॉप गेनर्स में शामिल</a></strong></p> <p><strong><a title="Gas Cylinder Price Hike: आज से फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, खाना बनाने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, चेक करें नए दाम" href="https://ift.tt/3uS9Sjy" target="">Gas Cylinder Price Hike: आज से फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, खाना बनाने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, चेक करें नए दाम</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3BfE8Hv
أحدث أقدم