CM योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव मेले का किया उद्घाटन, बोले- त्योहार देखकर डर गया है कोरोना

<p style="text-align: justify;"><strong>Deepotsav fair in UP:</strong> सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपावली मेले विकास दीपोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 17 नगर निगम समेत 217 नगर पालिका में ये विकास दीपोत्सव हो रहा है. इसके पीछे मकसद साफ है. डेढ़ साल से कोरोना महामारी से जूझ रहे, आत्मनिर्भर भारत के लिए लोकल फ़ॉर वोकल की अवधारणा पर काम करना होगा. इस विकास दीपोत्सव से 1500 दुकान जुड़ी हैं, सब लोकल को बढ़ावा है. स्थानीय परंपरागत उत्पाद को आगे बढ़ाते हुए 1 सप्ताह कार्यक्रम चलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">ये मेला लखनऊ के गोमती तट पर झूलेलाल वाटिका में लगा है. सीएम ने कहा कि भारत नदी संस्कृति का देश है. नमामि गंगे योजना नदी संस्कृति को बचाने के लिए काम किया. सीएम ने कहा कि 8 लाख स्ट्रीट वेंडर को हम पीएम स्वनिधि योजना में बैंक से 10 हज़ार तक का लोन दिलवा चुके है. प्रदेश में नगर निकाय का दायरा बढ़ा है. साढ़े 4 साल में 43 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध करा चुके हैं. 2 करोड़ 61 लाख को एक-एक शौचालय, 1 करोड़ 41 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को पीएम उज्ज्वल योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन, 6 करोड़ को आयुष्मान भारत योजना मिली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>त्योहार देख कोरोना भी भयभीत हो गया है- योगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम ने कहा कि जिन्होंने आज़ादी के बाद शासन किया तब भी ये हो सकता था, लेकिन पिछली सरकारों में गरीब, किसान, स्ट्रीट वेंडर के प्रति संवेदना नही थी. सीएम ने कहा कि पहले त्योहारों में दंगे होते थे. अब दंगाई तो डरे ही लेकिन आपके पर्व त्योहार देख कोरोना भी भयभीत हो गया है. तमाम देशों में इस समय लॉकडाउन है और हम पर्व बना रहे हैं. सीएम ने कहा कि 3 नवंबर को हम अयोध्या में दीपोत्सव में 9 लाख दिए जलाएंगे. पहले की सरकारें अयोध्या जाने में डरती थी.</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र में करीब साढ़े 7 साल, उत्तर प्रदेश में साढ़े 4 साल से गरीब हितैषी सरकार है. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग कहते साईकल से जाएंगे. समाजवाद के घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोगों को इस मेले को देखना चाहिए. जो अमेठी से मुंह छुपाकर केरल पहुंचे. जो खुद पेंशन पर वो कह रहे पेंशन देंगे. कल्याण के लिए शांति, विकास के लिए कानून की आवश्यकता होती है. आज डबल इंजन की सरकार चल रही है. मैं शिक्षा विभाग का मंत्री हूं, बताता हूं कि देश में यूपी की क्या भूमिका है. उन्होंने कहा कि देश में 26 करोड़ स्कूली बच्चे हैं जिसमे 5 करोड़ यूपी में हैं. लोग आदर से कहते हैं हमें योगी दे दो, अरे हमें योगी जी को यूपी में रखना है.</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने सबसे पहले गोमती आरती से की. इसमे धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन व अन्य मंत्री और महापौर संयुक्त भाटिया भी रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/31dZgkc Election: मायावती को बड़ा झटका देने की तैयारी में अखिलेश, BSP के 6 विधायक कल SP में होंगे शामिल</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3BtN7E2 Employees News: यीएम योगी का दिवाली तोहफा, सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए किया बड़ा एलान</strong></a></h4> <p style="text-align: justify;"><strong>[yt]https://youtu.be/vLHhulvlyxc[/yt]</strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3CpNl0s
أحدث أقدم