कोलंबिया में मिला कोरोना वायरस का मू वेरिएंट डेल्‍टा जितना संक्रामक, WHO ने दी चेतावनी

न्यूयॉर्क कोरोना वायरस महामारी को दुनिया में फैलते हुए करीब दो साल पूरे होने जा रहे हैं और इसका खतरा कम होने की जगह और गंभीर होता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब एक और नए कोविड वेरियंट को ट्रैक करना शुरू कर दिया है। Mu नाम का वेरियंट B.1.621 सबसे पहले इस साल जनवरी में पाया गया था और अब तक 40 से ज्यादा देशों में इसके करीब चार हजार मामले सामने आ चुके हैं। चिंता की बात यह है कि WHO के मुताबिक यह वैक्सीन को बेअसर कर सकता है और ज्यादा संक्रामक भी हो सकता है। कुछ जगहों पर बढ़ रहे केस WHO का कहना है कि अभी इस वेरियंट की गंभीरता को समझने के लिए और ज्यादा स्टडीज की जरूरत है और इसे 'वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट' करार दिया गया है। संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जनवरी 2021 में कोलंबिया में पाए जाने के बाद Mu वेरियंट के कुछ मामले देखे गए हैं और दक्षिण अमेरिका और यूरोप समेत दूसरे देशों में बड़ी संख्या में भी मामले सामने आए हैं। वैश्विक स्तर पर इसके मामलों में कमी आई है और 0.1 प्रतिशत से कम है, कोलंबिया और ईक्वाडोर में यह बढ़ता जा रहा है।' कितना संक्रामक? डेल्टा वेरियंट के साथ Mu वेरियंट की मौजूदगी पर नजर रखी जाएगी। WHO ने फिलहाल डेल्टा के अलावा आल्फा, बीटा और गामा को चिंताजनक वेरियंट करार दिया है। वहीं Mu के अलावा ईटा, आयोटा, कापा और लांब्डा वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट हैं। फिलहाल Mu के ज्यादा संक्रामक होने की जानकारी नहीं है। अभी तक 300 से ज्यादा कोविड वेरियंट डिटेक्ट किए जा चुके हैं। होते रहते हैं म्यूटेशन इसके अहम म्यूटेशन्स में E484K है जो इसे बीटा और गामा वेरियंट्स की तरह ऐंटीबॉडीज से बचा सकता है। इसमें N501Y म्यूटेशन भी है जो इसे संक्रामक बना सकता है। यह आल्फा वेरियंट में भी है। ज्यादा ट्रांसमिशन होने पर कोरोना वायरस में म्यूटेशन होते जा रहे हैं। आमतौर पर ये नुकसानदायक नहीं होते हैं लेकिन ऐसे म्यूटेशन जिनकी वजह से ये होस्ट शरीर में ज्यादा वक्त के लिए रहते हैं, वे खतरनाक हो सकते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YfbeIJ
أحدث أقدم