Turkey: हिम्मत के आगे उम्र भी नहीं बनी रुकावट, 116 साल की महिला ने दी कोरोना को मात

अंकारा कोरोना हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाता आ रहा है। रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि इससे सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को होता है क्योंकि उनका इम्यूनिटी सिस्टम युवाओं की तुलना में कमजोर होता है। हालांकि बड़ी संख्या में युवा भी इससे सुरक्षित नहीं है। बेहतर इलाज और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी इस महामारी को हरा सकता है। तुर्की में एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया, जिसकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा है। बेटे ने कहा- बहुत अच्छा है स्वास्थ्यतुर्की में 116 वर्षीय एक महिला कोविड-19 को मात देकर महामारी को हराने वाले सबसे उम्रदराज लोगों में शामिल हो गई। उसके बेटे इब्राहिम ने शनिवार को डेमिरोरेन समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी। आयसे कराते नाम की इस महिला को अब एक सामान्य वार्ड में ले जाया गया है। इब्राहिम ने कहा, 'मेरी मां 116 साल की उम्र में बीमार पड़ गईं और तीन सप्ताह तक गहन चिकित्सा इकाई में रहीं। उनका स्वास्थ्य अब बहुत अच्छा है और वह ठीक हो रही हैं।' कोरोना को हराया फिर 117वां जन्मदिन मनायाइससे पहले, फ्रांसीसी नन सिस्टर आंद्रे फरवरी में अपने 117वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले कोविड-19 से उबर गईं थीं। वह बीमारी से उबरने वाली दूसरी सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति हैं। कोरोना वैक्सीन और रोकथाम के उपायों के चलते आज कई देश काफी हद तक वायरस पर काबू पा चुके हैं। हालांकि कोरोना अभी भी हमारे बीच मौजूद है और इसके रूप बदलकर सामने आने का खतरा बना हुआ है। एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि 'कोविड-22' नाम का नया वेरिएंट मौजूदा सबसे घातक डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। कोरोना का खतरा अभी टला नहींETH Zurich के इम्यूनोलॉजिस्ट प्रफेसर डॉक्टर साई रेड्डी का मानना है कि वर्तमान में मौजूद स्ट्रेन्स का संयोजन महामारी का एक नया और ज्यादा खतरनाक फेज ला सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि एक नया वेरिएंट आएगा और हम उससे बचने के लिए वैक्सीन पर निर्भर नहीं रह पाएंगे। जर्मन अखबार Blick से बात करते हुए प्रफेसर रेड्डी ने कहा कि डेल्टा, जिसे कोविड-21 के नाम से जाना जाता है, सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YnU2Rj
Previous Post Next Post