अफगानिस्तान में पाकिस्तानी साजिश की पोल खोल रही थीं एक्सपर्ट, बीबीसी ऐंकर ने बीच में रोका तो उठे सवाल

वॉशिंगटन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर पाकिस्तान के ऊपर आरोप लगते रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि तालिबान के साथ जमीन पर लड़ने को पाकिस्तान ने अपने सैनिक और खुफिया एजेंसी के अधिकारी तक उतार दिए थे। पाकिस्तान की भूमिका पर ही बीबीसी पर चर्चा के दौरान ऐंकर कुछ ऐसा कर बैठीं कि कई सवाल खड़े हो गए। यहां तक कि गेस्ट स्पीकर ने यहां तक कह दिया कि वह पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा को सपॉर्ट कर रही हैं। 'पाकिस्तान नहीं चाहता स्थिर सरकार' बीबीसी ऐंकर फिलीपा थॉमस दक्षिण एशियाई मामलों की जानकार क्रिस्टीना फेयर से बात कर रही थीं। इस दौरान अफगानिस्तान में स्थिर सरकार को लेकर पाकिस्तान के रुख पर चर्चा चल रही थी। क्रिस्टीना ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने कभी अफगानिस्तान में स्थिर सरकार नहीं चाही है जिसके भारत से अच्छे संबंध हों। इस पर ऐंकर ने सवाल किया कि अगर अफगानिस्तान में अस्थिरता होती है तो सीमा से सटे होने पर पाकिस्तान को भी शरणार्थी संकट से जूझना पड़ेगा, तो वह ऐसा क्यों करेगा? 'हमेशा ऐसा ही करता है पाक' क्रिस्टीना ने कहा कि पाकिस्तान उतनी अस्थिरता चाहता है जितनी वह खुद संभाल सके। वह दुनिया के सामने खुद शरणार्थी संकट का फायदा भी उठाना जानता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी इस बात का खतरा मोल लेने से नहीं डरा कि ऐसा करके वह अपने लिए मुसीबत खड़ी सकता है। क्रिस्टीना ने कहा है कि चाहें 1990 के दशक में तालिबान का समर्थन हो या भारत में हमला करने वाले आतंकियों को अपने यहां पनाह देना, पाकिस्तान ने कभी इसका खतरा उठाने से गुरेज नहीं किया है। ऐंकर ने बीच में ही टोका इस पर ऐंकर फिलीपा ने क्रिस्टीना को बीच में ही यह कहते हुए टोक दिया कि शो में कोई पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी इस आरोप का जवाब देने के लिए मौजूद नहीं है और वह खुद कहती हैं कि पाकिस्तान इस आरोप का खंडन करता है। फिलीपा ने कहा कि क्रिस्टीना को अपनी बात रखने का मौका दिया गया लेकिन चर्चा वहीं खत्म करनी होगी। इस पर क्रिस्टीना ने कहा कि ऐसा करके वह पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा की मदद कर रही हैं। पक्षपात या प्रॉपगैंडा? यह क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा करना कितना सही था? कुछ लोगों ने कहा कि दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का बराबर मौका देने के नाम पर ऐंकर ने कुछ ज्यादा ही अड़ियल रवैया दिखा दिया। वहीं, कुछ ने उन्हें पाकिस्तान का प्रवक्ता करार दे दिया। ट्विटर पर लोगों ने कहा है कि क्रिस्टीना बेबाक बोल रही थीं जो किसी और प्लैटफॉर्म पर चल जाता लेकिन बीबीसी ने इसे बढ़ावा देना ठीक नहीं समझा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2WP45ic
Previous Post Next Post